जैसा की हम सब जानते ही है कि WWE का सबसे बड़ा काम होता है एक स्टोरी को इस तरह बिल्ड करना कि वो हद से ज्यादा निजी बन जाए और फैंस उनसे खुद को जोड़ सके। ऐसे हमें एटीयूड एरा और उससे पहले के एरा में ज्यादा देखने को मिलता था। वैसे तो पुलिस का काम WWE में कोई भी दुर्घटना को रौकने के लिए किया जाता है, लेकिन पहले के एरा में पुलिस को भी स्टोरीलाइन में लाया जाता था और कहानी को और भी दिलचस्प बनाया जाता था। स्टीव ऑस्टिन और विंस मैकमैहन के रिश्ते के बारे में तो हर कोई जानता है, एटीयूड एरा के समय इन दोनों की दुश्मनी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही थी, जिसमें एक बड़ा पहलू था विंस मैक मैहन का स्टीव ऑस्टिन को जेल कराना। इसके अलावा मॉडर्न एरा की बात की जाए, तो NXT में सैमी जेन और बो डैलस की फिउड में मैच के बाद पुलिस ने आकर बो डैलस को क्राउड़ में से ले जाते हुए गिरफ्तार किया। ऐसे ही बहुत मौके आए, जब सुपरस्टार्स को रिंग के अंदर से जेल जाना पड़ा। इस वीडियो में आप ऐसे ही कुछ पल देख पाएंगे: