WrestleMania वो इवेंट है, जहां हर सुपरस्टार लड़ना चाहता है। शो के मेन इवेंट मैच में हिस्सा लेना हर किसी रैसलर का सबसे बड़ा लक्ष्य होता है। मेन इवेंट मैचों में बहुत सारे रैसलरों ने शानदार प्रदर्शन कर अमिट छाप छोड़ी है। फैंस ने यह भी देखा है कि कई बार कम स्तर के रैसलरों को भी इस मेन इवेंट का हिस्सा बनने का सम्मान दिया जा चुका है, जिसका परिणाम एक शर्मनाक मैच के रूप में सामने आया। इस लिस्ट में उन टॉप 10 रैसलरों के नाम दिए जा रहे हैं, जिन्हें हर तरह से योग्य होने के बावजूद यह मौका कभी नहीं दिया गया।
रे मिस्टीरियो
इस कम हाइट वाले हाई फ्लायर का WWE के इस सबसे बड़े शो में मिलाजुला ट्रैक रिकॉर्ड रहा है (ज्यादातर उनकी कई गंभीर चोटों की वजह से जिन्होंने इन्हें मुकाबले में उतरने से बहुत बार रोक दिया) लेकिन फिर भी उनमे इतनी योग्यता थी कि कम से कम एक बार तो उन्हें रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनाने का जुआ तो खेला ही जा सकता था। फैंस का जबर्दस्त सपोर्ट भी मर्चेंडाइज़ के फैसले पर असर नहीं डाल पाया और उन्हें रैसलमेनिया के क्लोजिंग मुकाबले में जगह नहीं मिल पाई।
आयरन शेक
1984 से ही वे हल्क होगन के खिलाफ रीमैच मुकाबले का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन हल्कमेनिया के असर के आगे उन्हें इस रीमैच के द्वारा अपनी प्रतिष्ठा वापस पाने का मौका दिया ही नहीं गया। होगन के खिलाफ उनका जाना ही एकमात्र सही विकल्प लग रहा था मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए पहले रैसलमेनिया में या रैसलमेनिया 2 में किंग कोंग बंडी की जगह उन्हें देकर इस मुकाबले को कराए जाने का सही मतलब बन सकता था।
एजे स्टाइल्स
इसके बावजूद की यह WWE में उनका पहला ही साल था, एजे स्टाइल्स ने कइयों के मुकाबले काफी कुछ हासिल कर लिया और खुद को आज के सबसे बेहतरीन रैसलरों में से एक साबित किया। पिछले साल की रैसलमेनिया में क्रिस जैरिको से उनकी हार फिर भी समझ में आती है लेकिन उसके बाद के उनके प्रदर्शन को देखते हुए फैंस को इस बात पर आश्चर्य हो सकता है कि क्यों इस फिनोमिनल वन को पहले स्थान पर जगह देने में इतना वक़्त लगाया जा रहा है। सभी उद्देश्यों और प्रयोजनों के लिए, स्टाइल का सबसे बेहतरीन समय गुजरता जा रहा है। यह अब एक बड़ा सवाल बनता जा रहा है कि क्यों नहीं उसे किसी हालिया मेनिया के क्लोजिंग मेन इवेंट मुकाबले में मौका दिया जा रहा है जहां निश्चित तौर से वो अपनी स्किल्स और क्षमता का और भी बेहतर प्रयोग करेंगे।
ओवन हार्ट
उन मेनिया की बात करें जहां स्किल्स और क्षमताओं का और बेहतर प्रयोग किया जा सकता था तो 90 के दशक में ऐसे बहुत से उदाहरण मिल जायेंगे। इनमें भी 1995 के मेन इवेंट में लॉरेंस टेलर और बैम बैम बिगलो के बीच हुआ टकराव सबसे निराशाजनक था। इस रैसलमेनिया में हार्ट ब्रदर्स के दोनों शानदार मैचों ने न सिर्फ रैसलमेनिया 11 को बचाया बल्कि इसने ओवन को मेन इवेंट के स्तर के टैलेंट के रूप में भी स्थापित किया। इसके बावजूद भी ओवेन को कभी रैसलमेनिया के मेन इवेंट में उतरने का मौका नहीं मिला।
कोई भी स्टेबल या टैग टीम
यकीन मानिए, अधिकारी अब भी इस बात पर यकीन करते हैं कि मेन इवेंट, एक सिंगल मैच होना चाहिए, भले ही कई बार इसे नज़रअंदाज तक किया जा चुका हो। हम अक्सर यह भूल जाते हैं कि सबसे पहले हुए मेनिया का मेन इवेंट एक टैग टीम मैच था। यह आश्चर्य की बात है कि उसके बाद WWE ने इस पर दोबारा विचार कभी क्यों नहीं किया। द मेगा पावर, हार्ट फाउंडेशन, लीजन ऑफ़ डूम, डी जेनरेशन एक्स, एवोलूशन, द NWA, मैकमैहन फैक्शन, द नेक्सस, द शील्ड - ये कुछ शुरुआती नाम है उन ग्रुप्स और टीमों के जिन्हें WWE में बहुत अधिक मात्रा में टेलीविजन टाइम मिला है। इसके बावजूद WWE ने अपने सबसे बड़े शो के क्लोजिंग मुकाबले के लिए ऐसी किसी भी टीम या स्टेबल पर भरोसा नहीं किया।
केन
करियर के आखिरी दौर में केन इस कदर साधारण हो गए कि यह सही ही लगने लगा कि उन्होंने मेनिया का मेन इवेंट नहीं लड़ा। एक समय ये बिग रेड मशीन ऐसी ताकत थी जिसे देखना बेहद रोमांचक होता था और अपने समय में वो साथ के रैसलरों से कहीं ज्यादा मेन इवेंट के स्तर का टैलेंट माने जाते थे। अगर WWE, बिग शो, मिक फॉली, क्रिस जैरिको, कर्ट एंगल, ब्रॉक लैसनर, क्रिस बैन्वा, बतिस्टा, एज, द मिज़ और ट्रिपल एच के ऊपर काम कर सकता है तो केन जैसे शक्तिशाली और प्रसिद्ध करैक्टर के लिए समझदारी वाली बुकिंग करने में इतना सुस्त क्यों रहा।
सीएम पंक
यह वो नाम है जिसका सबको इंतज़ार है। अभी तक उन्हें भी रैसलमेनिया के मेन इवेंट मैच का हिस्सा बनने का सही मौका नहीं मिल पाया है लेकिन जिस तरह के प्रदर्शन से उन्होंने अपनी इतनी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग बनाई है। उसे देखते हुए उन्हें अब तक इसका मौका मिल जाना चाहिए था। अगर आपको इस बात बार यकीन न हो तो उनके किसी भी बड़े मैच को याद कर लीजिये, उसमें दर्शकों की प्रतिक्रिया और पंक के नाम का शोर अपने आप यह साबित कर देता है कि वो इस लायक हैं कि उन्हें रैसलमेनिया के मेन इवेंट में अब तक कम से कम एक बार तो जरूर ही आ जाना चाहिए था।
किसी भी दूसरे प्रमोशन का कोई बड़ा नाम
विंस मैकमैहन ने कभी भी किसी ऐसे रैसलर को WWE के इस सबसे बड़े शो में सबसे बड़ी भूमिका और जीतने का मौका कभी नहीं दिया जो WWE से अलग किसी दूसरे प्रमोशन में चमका हो (इसे ध्यान में रखते हुए कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर लैसनर रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हरा दें) गोल्डबर्ग (WCW के अच्छे रैसलरों में से थे) के अलावा इसके और अधिक बड़े सबूत डस्टी रोड्स, बुकर टी, अर्न एंडरसन, बैरी विंधम, स्कॉट स्टाइनर और यहां तक कि स्टिंग जैसे रैसलरों के मेनिया मूमेंट हैं। क्या कोई औसत WWE फैंस किसी जापानी रैसलर या किसी विशुद्ध ECW रैसलर का नाम बता सकता है जो मेनिया के किसी बड़े मैच का न सिर्फ हिस्सा रहा हो बल्कि जीत हासिल की हो ?यहां तक कि विंस ने हॉलीवुड होगन को भी दोबारा मेन इवेंट में आने का मौका नहीं दिया। इस श्रेणी में इतने बड़े बड़े नामों का शामिल होना बताता है कि कितनी बड़ी गलती हो रही है और 2002 में हुआ रैसलमेनिया 18 कंपनी और रेसलिंग बिज़नेस के भविष्य की दिशा को निर्धारित करने में क्या योगदान दे सकता था।
रिक फ्लेयर
आप में से सबसे तेज़ नजरों वाले कुछ फैंस ने मेनिया के मेन इवेंट में इस नेचर बॉय की अनुपस्तिथि पर जरूर ध्यान दिया होगा। हालांकि कुछ खास कारणों और उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें एक महत्वपूर्ण स्थान मिलना चाहिए था लेकिन रैसलमेनिया के मेन इवेंट के संदर्भ में ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ। उनके रिटायरमेंट वाले रैसलमेनिया 24 में उनके शॉन माइकल के खिलाफ मैच की एक अच्छी और भावनाओं से भरी हुई कहानी देखने को मिली, जिसने हर देखने वाले दर्शकों के दिलों को छू लिया। उस शो पर हुए इस शानदार मैच के बावजूद, फ्लेयर को इस सबसे बड़े शो के अंत में अपनी आखिरी और बड़ी उपस्थिति दर्ज कराने का मौका मिलना ही चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उस मेनिया का मेन इवेंट जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ ट्रिपल थ्रेट मैच था।
मिस्टर मैकमैहन
बॉस ने खुद भी कभी रैसलमेनिया के मेन इवेंट के लिए अपने जूते नहीं बांधे। कई लोगों की राय में टैलेंट को आगे रखने के लिए लिया गया एक समझदारी भरा फैसला, लेकिन फिर भी यह ऐसी अजीब घटना है जो मेनिया के इतिहास में कभी नहीं घटी। उन्होंने इन शोज में खुद को एक एनाउंसर, एक कमेंटेटर, एक चिड़चिड़े मैनेजर और यहां तक कि एक दर्शक के रूप में रखा। इन्होंने अपने ही शो में 4 बार रिंग के अंदर मुकाबला भी किया जिसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली लेकिन एक भी बार शो की क्लोजिंग का हिस्सा नहीं बने। इस बात पर भी ध्यान दिया जा सकता है कि जब मेन इवेंट में अच्छे मैचों की कमी हो रही थी तब भी उन्होंने अपने बिज़नेस की भलाई के लिए अपने अहंकार को दूर रखा और निजी तौर पर इवेंट में कभी शामिल नहीं हुए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि मैकमैहन का कैरेक्टर अब तक के सबसे बेहतरीन रैसलिंग गिमिक में से एक है।