मिस्टर मैकमैहन
बॉस ने खुद भी कभी रैसलमेनिया के मेन इवेंट के लिए अपने जूते नहीं बांधे। कई लोगों की राय में टैलेंट को आगे रखने के लिए लिया गया एक समझदारी भरा फैसला, लेकिन फिर भी यह ऐसी अजीब घटना है जो मेनिया के इतिहास में कभी नहीं घटी। उन्होंने इन शोज में खुद को एक एनाउंसर, एक कमेंटेटर, एक चिड़चिड़े मैनेजर और यहां तक कि एक दर्शक के रूप में रखा। इन्होंने अपने ही शो में 4 बार रिंग के अंदर मुकाबला भी किया जिसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली लेकिन एक भी बार शो की क्लोजिंग का हिस्सा नहीं बने। इस बात पर भी ध्यान दिया जा सकता है कि जब मेन इवेंट में अच्छे मैचों की कमी हो रही थी तब भी उन्होंने अपने बिज़नेस की भलाई के लिए अपने अहंकार को दूर रखा और निजी तौर पर इवेंट में कभी शामिल नहीं हुए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि मैकमैहन का कैरेक्टर अब तक के सबसे बेहतरीन रैसलिंग गिमिक में से एक है।