आयरन शेक
1984 से ही वे हल्क होगन के खिलाफ रीमैच मुकाबले का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन हल्कमेनिया के असर के आगे उन्हें इस रीमैच के द्वारा अपनी प्रतिष्ठा वापस पाने का मौका दिया ही नहीं गया। होगन के खिलाफ उनका जाना ही एकमात्र सही विकल्प लग रहा था मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए पहले रैसलमेनिया में या रैसलमेनिया 2 में किंग कोंग बंडी की जगह उन्हें देकर इस मुकाबले को कराए जाने का सही मतलब बन सकता था।
Edited by Staff Editor