एजे स्टाइल्स
इसके बावजूद की यह WWE में उनका पहला ही साल था, एजे स्टाइल्स ने कइयों के मुकाबले काफी कुछ हासिल कर लिया और खुद को आज के सबसे बेहतरीन रैसलरों में से एक साबित किया। पिछले साल की रैसलमेनिया में क्रिस जैरिको से उनकी हार फिर भी समझ में आती है लेकिन उसके बाद के उनके प्रदर्शन को देखते हुए फैंस को इस बात पर आश्चर्य हो सकता है कि क्यों इस फिनोमिनल वन को पहले स्थान पर जगह देने में इतना वक़्त लगाया जा रहा है। सभी उद्देश्यों और प्रयोजनों के लिए, स्टाइल का सबसे बेहतरीन समय गुजरता जा रहा है। यह अब एक बड़ा सवाल बनता जा रहा है कि क्यों नहीं उसे किसी हालिया मेनिया के क्लोजिंग मेन इवेंट मुकाबले में मौका दिया जा रहा है जहां निश्चित तौर से वो अपनी स्किल्स और क्षमता का और भी बेहतर प्रयोग करेंगे।
Edited by Staff Editor