ओवन हार्ट
उन मेनिया की बात करें जहां स्किल्स और क्षमताओं का और बेहतर प्रयोग किया जा सकता था तो 90 के दशक में ऐसे बहुत से उदाहरण मिल जायेंगे। इनमें भी 1995 के मेन इवेंट में लॉरेंस टेलर और बैम बैम बिगलो के बीच हुआ टकराव सबसे निराशाजनक था। इस रैसलमेनिया में हार्ट ब्रदर्स के दोनों शानदार मैचों ने न सिर्फ रैसलमेनिया 11 को बचाया बल्कि इसने ओवन को मेन इवेंट के स्तर के टैलेंट के रूप में भी स्थापित किया। इसके बावजूद भी ओवेन को कभी रैसलमेनिया के मेन इवेंट में उतरने का मौका नहीं मिला।
Edited by Staff Editor