केन
करियर के आखिरी दौर में केन इस कदर साधारण हो गए कि यह सही ही लगने लगा कि उन्होंने मेनिया का मेन इवेंट नहीं लड़ा। एक समय ये बिग रेड मशीन ऐसी ताकत थी जिसे देखना बेहद रोमांचक होता था और अपने समय में वो साथ के रैसलरों से कहीं ज्यादा मेन इवेंट के स्तर का टैलेंट माने जाते थे। अगर WWE, बिग शो, मिक फॉली, क्रिस जैरिको, कर्ट एंगल, ब्रॉक लैसनर, क्रिस बैन्वा, बतिस्टा, एज, द मिज़ और ट्रिपल एच के ऊपर काम कर सकता है तो केन जैसे शक्तिशाली और प्रसिद्ध करैक्टर के लिए समझदारी वाली बुकिंग करने में इतना सुस्त क्यों रहा।
Edited by Staff Editor