किसी भी दूसरे प्रमोशन का कोई बड़ा नाम
विंस मैकमैहन ने कभी भी किसी ऐसे रैसलर को WWE के इस सबसे बड़े शो में सबसे बड़ी भूमिका और जीतने का मौका कभी नहीं दिया जो WWE से अलग किसी दूसरे प्रमोशन में चमका हो (इसे ध्यान में रखते हुए कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर लैसनर रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हरा दें) गोल्डबर्ग (WCW के अच्छे रैसलरों में से थे) के अलावा इसके और अधिक बड़े सबूत डस्टी रोड्स, बुकर टी, अर्न एंडरसन, बैरी विंधम, स्कॉट स्टाइनर और यहां तक कि स्टिंग जैसे रैसलरों के मेनिया मूमेंट हैं। क्या कोई औसत WWE फैंस किसी जापानी रैसलर या किसी विशुद्ध ECW रैसलर का नाम बता सकता है जो मेनिया के किसी बड़े मैच का न सिर्फ हिस्सा रहा हो बल्कि जीत हासिल की हो ?यहां तक कि विंस ने हॉलीवुड होगन को भी दोबारा मेन इवेंट में आने का मौका नहीं दिया। इस श्रेणी में इतने बड़े बड़े नामों का शामिल होना बताता है कि कितनी बड़ी गलती हो रही है और 2002 में हुआ रैसलमेनिया 18 कंपनी और रेसलिंग बिज़नेस के भविष्य की दिशा को निर्धारित करने में क्या योगदान दे सकता था।