रिक फ्लेयर
आप में से सबसे तेज़ नजरों वाले कुछ फैंस ने मेनिया के मेन इवेंट में इस नेचर बॉय की अनुपस्तिथि पर जरूर ध्यान दिया होगा। हालांकि कुछ खास कारणों और उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें एक महत्वपूर्ण स्थान मिलना चाहिए था लेकिन रैसलमेनिया के मेन इवेंट के संदर्भ में ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ। उनके रिटायरमेंट वाले रैसलमेनिया 24 में उनके शॉन माइकल के खिलाफ मैच की एक अच्छी और भावनाओं से भरी हुई कहानी देखने को मिली, जिसने हर देखने वाले दर्शकों के दिलों को छू लिया। उस शो पर हुए इस शानदार मैच के बावजूद, फ्लेयर को इस सबसे बड़े शो के अंत में अपनी आखिरी और बड़ी उपस्थिति दर्ज कराने का मौका मिलना ही चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उस मेनिया का मेन इवेंट जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ ट्रिपल थ्रेट मैच था।