Ad
सर्वाइवर सीरीज इतिहास की के सबसे अच्छी नामावली टीम नहीं है बल्कि सबसे अच्छी सर्वाइवर टीम भी है। द ब्रूड (एज, क्रिस्टीन और गंगरेल) ने रौड़ी रॉडीज़ की टीम जिसमें रौड़ी पाइपर, जिम्मी स्नूका और बुशहॉकर्स कर खिलाफ मुकाबला था। इस मैच में कुछ बात थी क्योंकि चारों रैसलर्स में से कोई भी 19-20 नहीं था। असली मुकाबला अलग था और कुछ खास नहीं था। इस टीम का नाम कमाल का था और इसे वापस सर्वाइवर सीरीज पर वापस लौटना चाहिए।
Edited by Staff Editor