Ad
यहाँ पर नाम में कमी है, लेकिन कांसेप्ट बहुत बढ़िया है। माइकल्स के कुछ ज्यादा दोस्त नहीं थे और वे हार्ट फैमिली के खिलाफ जा रहे थे। विरोधी टीम में ब्रेट हार्ट, ओवन हार्ट, ब्रूस हार्ट और कैथ हार्ट थे। टीम की ज़रूरत पड़ने पर माइकल्स ने तीनों नाइट्स का साथ लिया। टीम ठीक-ठाक काम कर गयी। वे सब सादे रैसलिंग कपड़ों में थे जो दिखने में अजीब थी और काले मास्क से उन्होंने अपना चेहरा ढक रखा था। के आखरी नाईट टीम होगी, जिससे कोई मिला होगा। मास्क के नीचे लेजेंडरी जॉबर बैरी होरोविट्ज़ (रेड), पूर्व इंटरकांटिनेंटल और टैग टीम चैंपियन ग्रेग वेलेंटाइंस (ब्लू) और जेफ गेलार्ड (ब्लैक) जो ज्यादा रैसलिंग नहीं करते थे, मौजूद थे।
Edited by Staff Editor