Ad
इसकी शुरुआत हम ये बता कर करेंगे की क्रश हवाई से हैं। इसे किनारे करते हुए ईविल फॉरेनर्स का सामना लेक्स ल्युगर डी अंडरटेकर और द स्टीनर ब्रदर्स से होना था, जो आपने आप को द आल अमेरिकन्स कहा करते थे। सीधी सी बात है अगर लेक्स उस समय रैसलिंग कर रहे होते तो उन्हें विदेशी दुश्मनों से मुकाबला करना पड़ता। टीम का नाम काफी कूल है, चौंकानेवाली बात ये है WWE इसे "ईविल फॉरेनर्स" के नाम से मशहूर क्यों नहीं करवाया। ये नाम उन्हें फनाटिक्स कहने से तो अच्छा रहता।
Edited by Staff Editor