Ad
ये शुरू के वो दो साल थे जहाँ पर डस्टी रोड्स ने लगातार अपने नाम वाली टीम की कप्तानी की थी। ऐसा हमेशा होता है, लेकिन वे डस्टी रोड्स हैं और इसलिए उन्हें लिस्ट में ऊपर जगह मिलती है। 1989 में उनके विरोधी थे द इनफ़ोर्सेर्स। आप सोच रहे होंगे की इसमें एर्न एंडरसन होंगे, लेकिन वे मुख्य ईवेंट में व्यस्त थे। द इनफ़ोर्सेर्स की टीम में बिग बोसमन, बैड न्यूज़ ब्राउन और होंकी टोंक मैन थे। इसके अगले साल द ड्रीम टीम एक अच्छी टीम थी जिसमें डस्टी रोड्स, कोको, ब्रेट हार्ट और जिम नैधारत थे। उन्हें टेड डीबीएसए, द अंडरटेकर, ग्रेग वैलेंटाइन और होंकी टोंक मैन के हाथों हार मिली।
Edited by Staff Editor