WWE के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार, जोकि अब एक सफल हॉलीवुड एक्टर बन चुके हैं। रॉक के पास रैसल करने की अच्छी तकनीक थी, इसलिए उनके साथ लड़ना किसी के लिए आसान काम नहीं था। पीपल्स चैम्पियन के नाम से मशहूर द रॉक अब WWE कम नज़र आते है, लेकिन जब भी वो आते है, क्राउड़ का रिएक्शन देखने वाला होता है। एक चीज और है जिसमें रॉक का कोई मुक़ाबला नहीं है और वो है उनके बोलने का तरीका, उन्होंने इसमें महारथ हासिल की हुई है। वो जब भी अपनी लय में बोलते है, दर्शकों का खूब मनोरंजन होता हैं। रैसलमेनिया में जॉन सीना से मुक़ाबले से पहले एक बार द रॉक ने सीना का खूब मज़ाक बनाया और यहाँ तक कि रैसलमेनिया 31 में उन्होंने ट्रिपल एच का भी सबके सामने मजाक बनाया और इसी वजह से स्टेफनी ने उन्हें चाटा भी मारा था। इस वीडियो में आप वो पल देख पाएंगे, जब रॉक ने अपनी बातों से सबका मनोरंजन किया: