वीडियो: द अंडरटेकर के करियर के 20 शानदार पल

WWE के सबसे सफल और वफादार सुपरस्टार में से एक अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ मिली हार के बाद रैसलिंग को अलविदा कह दिया। हालांकि इस मुद्दे पर अभी भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, फिर भी जिस तरह से उन्होंने मैच के बाद अपने गीयर्स को रिंग के अंदर छोड़ा उससे इस बात का अंदाजा लग गया था कि अब वो दोबारा WWE रिंग में नज़र नहीं आएंगे। अंडरटेकर का प्रोफेशनल रैसलिंग में सफल 27 वर्षों तक रहा और इस बीच उन्होंने सबको एंटरटेन तो किया ही, साथ में इस बीच उन्होंने फैंस के साथ साथ लॉकर रूम में भी काफी इज्ज़त कमाई। अंडरटेकर को रैसलमेनिया में उनकी स्ट्रीक के लिए भी याद किया जाता है, जहां उनका रिकॉर्ड 23-2 है। हालांकि उनकी स्ट्रीक की शुरुआत हुई साल 1991 में रैसलमेनिया 7 के साथ जहां उन्होंने जिमी स्नूका को हराया। याद रखने वाली बात यह भी है कि वैसे तो अंडरटेकर ने रैसलमेनिया में 23 जीत और दो हार का रिकॉर्ड है, लेकिन वो 21 सालों तक रैसलमेनिया में अविजित रहे थे। रैसलमेनिया 30 में स्ट्रीक के टूटने से पहले उनकी मेनिया में आखिरी जीत सीएम पंक के खिलाफ रैसलमेनिया 29 में आई थी। अंडरटेकर के करियर का एक शानदार पल तब भी आया, जब वो अपने भाई केन के साथ फिउड में आए और उन्होंने एक बार रिंग के बीच में से एंट्री करते हुए केन को उसी के अंदर ले गए थे। इस वीडियो में आप अंडरटेकर के करियर के 20 शानदार पल देख पाएंगे।

youtube-cover