सीएम पंक के बारे में 10 बातें जो शायद आप नहीं जानते

06_punk_bryan-1-2075849

सीएम पंक WWE का एक बहुत बड़ा नाम है, जो आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं। सीएम पंक के नाम 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहने का रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड को आज तक भी कोई नहीं तोड़ पाया है। वैसे तो सीएम पंक के बारे में बात करने को बहुत कुछ है, लेकिन आज हम आपको बताते है उनसे जुड़ी 10 ऐसी बातें जो आप नही जानते होंगे:

Ad

सीएम पंक रिंग ऑफ ऑनर स्टार रह चुके हैं

WWE में अपनी धमाकेदार एंट्री से पहले पंक ROH में बहुत अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं। वो और पूर्व WWE स्टार रैवेन के बीच 2003 में हुआ मैच बेहद जबरदस्त था। ROH के पहले प्योर चैंपियन मैच में वो दूसरे नंबर पर थे, जो उनकी ताकत की कहानी कहता है। पंक ने वहाँ चैंपियनशिप जीती, और टैग टीम चैंपियनशिप तो 2 बार जीती। वो वहां हेड ट्रेनर भी रहे हैं। उन दिनों डेनियल ब्रायन वहीं पर थे।

सीएम का मतलब क्या है?

cm-1421750005

कई लोगों के लिए ये एक अबूझ पहेली ही बनी रही कि सीएम का आखिर मतलब क्या है? किसी को लगा कुकी मॉन्स्टर, या फिर चार्ल्स मोंटगोमरी, चक मोसले या फिर ऐसा ही कुछ और, लेकिन IGN.com को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इसका मतलब है 'चिक मैगनेट', और ये नाम उन्हें एक रैसलर के ना आने की वजह से मिला था।

ROH का आखिरी मैच बड़ा इमोशनल था

10-cm-punk-leaves-roh-2075849

अगस्त 13, 2005 को हुए पंक: द फाइनल चैप्टर के दौरान, अपने बेहद करीबी दोस्त कोल्ट कबाना से मैच हारने के बाद वो काफी रो रहे थे क्योंकि वो ROH में उनका आखिरी मैच था, और WWE ट्राई आउट के बाद अब वो परमानेंटली ROH को अलविदा कहने वाले थे। वो पल बेहद भावुक करने वाला था।

TNA में गेस्ट अपीयरेंस किया था

tna-punk-1421740322

आप शायद ये नही जानते होंगे, लेकिन पंक ने TNA में 2004 में रैवेन के ग्रुप 'द गैदरिंग' में एक रैसलर की तरह एंट्री की थी। ये अपीयरेंस उस वक़्त खत्म हो गई, जब TNA ने ये ऐलान किया कि अगर आप उनके साथ रैसलिंग कर रहे है, तो आप कहीं और रैसलिंग नही कर सकते।

सीना के रैसलमेनिया गैंगस्टर की तरह अपीयर किया

cm-punk-gangster-2075849

आप सबको रैसलमेनिया 22 में जॉन सीना की वो ज़बरदस्त गैंगस्टर एंट्री तो याद होगी। उस वक़्त भला किसने ये सोचा होगा कि एक दिन वो लड़का जो आज उनकी एक एंट्री में काम कर रहा है, कल उनके लिए एक कॉम्पिटिटर बन जाएगा। पंक ने आगे चलकर सीना को कई मैचेज़ में हराया।

यादगार OVW डेब्यू

ovw-1421740442

वैल वेनिस के साथ 9 मई 2005 का उनका पहला ट्रायआउट मैच उतना दमदार भले ना रहा हो, लेकिन सितम्बर 26,2005 को टेलीविजन पर आया उनका पहला मैच इतना जबरदस्त था कि सीएम पंक पूरी तरह से लहूलुहान हो गए थे। इसके बावजूद भी उन्होंने मैच खत्म किया और उसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। काफी खूनी डेब्यू था ये, नही?

कई डीवाज़ के साथ रिलेशनशिप

32-2075849-1024x575

जैसा कि हैडिंग ही कह रही है, और खुद पंक के करियर के दौरान हुए रिश्ते इस बात की तस्दीक करते हैं। उनकी ज़िंदगी में शैनन स्प्रील, ट्रेसी ब्रूकशॉ (दोनो ROH), मारिया केनेल्लीस (OVW और WWE), लीटा, बेथ फिनिक्स और ए.जे.ली (WWE) के साथ रिलेशनशिप रही। आखिर में उन्होंने ली के साथ अपना घर बसाया, लेकिन फैंस को उनकी और लीटा की जोड़ी बहुत पसंद थी।

स्ट्रेट एज लाइफ की आदत

straight-1421740553

स्ट्रेट एज लाइफ एक ऐसा सिद्धांत है जिसका पालन पंक पूरे समर्पण से करते हैं। इसकी वजह से WWE में इसपर एक स्टोरीलाइन भी चली थी। पंक ना तो सिगरेट, शराब पीते है और मांस में भी वो सिर्फ सी फ़ूड ही खाते है। हैं ना वो एक डिसिप्लिन्ड और हेल्थी रैसलर?

मीनिंगफुल टैटूज की आदत

coolest_tattoos_642_cm_punk-2075849

पंक के शरीर पर ज़बरदस्त टैटूज है, और ये आप ऊपर के चित्र में देख भी सकते हैं। उनके हाथ पर एक पेप्सी का निशान है क्योंकि वो सिर्फ पेप्सी पीते है। नाभि पर स्ट्रेट एज का निशान और बाएं कंधे के पीछे का टैटू एक पूर्व रैसलर क्रिस कैंडिडो को एक ट्रिब्यूट है।

उनका पहला थीम सॉंग उनका नही था

randy-punk-1421740666

पंक के डेब्यू पर बजने वाला गीत असल में पहले रैंडी ऑर्टन के लिए एक दिन इस्तेमाल किया गया था, लेकिन वो उनकी इमेज के साथ फिट नही हो रहा था। आखिरकार कंपनी ने उसे पंक के लिए तब तक इस्तेमाल किया जब तक वो सीना को हराकर और साथ ही टाइटल लेकर नही भाग गए थे। उन्होंने वापसी की 'कल्ट ऑफ पर्सनैलिटी' के साथ और वो दोनों गीत उनपर फबते थे। लेखक: आशीष नेगी, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications