यादगार OVW डेब्यू
Ad
वैल वेनिस के साथ 9 मई 2005 का उनका पहला ट्रायआउट मैच उतना दमदार भले ना रहा हो, लेकिन सितम्बर 26,2005 को टेलीविजन पर आया उनका पहला मैच इतना जबरदस्त था कि सीएम पंक पूरी तरह से लहूलुहान हो गए थे। इसके बावजूद भी उन्होंने मैच खत्म किया और उसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। काफी खूनी डेब्यू था ये, नही?
Edited by Staff Editor