हर एक रैसलमेनिया में कुछ ऐसे पल देखने को मिलते है, जोकि इतिहास में रैसलमेनिया मोमेंट्स बन जाते है। वो किसी का करियर बना सकता है, या फिर कोई ऐसा मूव जिसे की काफी लंबे समय तक याद किया जा सके। हर एक रैसलर मेगा इवेंट में अपना नाम बनाना चाहता है और खुद को रैसलमेनिया के इतिहास में जगह दिलाना चाहता है।
रैसलमेनिया को दो चीजों के लिए जाना जाता है, एक तो अंडरटेकर की स्ट्रीक और दूसरा लैडर्स मैच, जो अब रैसलमेनिया की पहचान सी बन गई है। हमें बहुत बार अलग-2 चैंपियनशिप के लिए लैडर्स मैच देखने को मिला है।
बात जब लैडर्स मैच की हो , तो यह एक आम मैच नहीं होता और इसमें एक्शन की भी कोई कमी नहीं होती। कई बार तो रैसलर्स को अपना मूव देने में गंभीर चोट भी लग सकती है।
याद कीजिए रैसलमेनिया 17 में जब लैडर्स मैच के दौरान चैंपियनशिप के सहारे हवा में लटके हुए जैफ हार्डी को ऐज़ ने हवा में खतरनाक स्पीयर दिया था। इसके अलावा रैसलमेनिया 21 में मनी इन द मैच के दौरान लगभग कांट्रैक्ट के पास पहुँच चुके क्रिस जैरिको को नीचे धक्का दिया शेल्टन बेंजामिन ने।
इस वीडियो में रैसलमेनिया में हुए लैडर्स मैच के रोमांचक पल देख सकते हैं: