दो दशक से लंबे करियर में ट्रिपल एच ने काफी कुछ हासिल किया है, कंपनी के बॉस की बेटी से शादी से लेकर 14 WWE चैंपियनशिप जीतने तक हंटर के पास साबित करने के लिए कुछ नहीं बचा है। इस बीच डीएक्स और एवोलुशन के रूप में वो सफल टीम का हिस्सा भी रहे। इसके अलावा हंटर ने तमाम बड़े रैसलर्स का करियर भी बनाया है। NXT की सफलता के पीछे भी गेम का हाथ ही है। हालांकि ट्रिपल एच के लिए एक बात कही जाती है कि जब वो अपने रौद्र रूप में होता है, तो उनसे ज्यादा खतरनाक शायद ही कोई दूसरा रैसलर रहा हो। याद कीजिए एवोलुशन के समय में जब रैंडी ऑर्टन पहली बार WWE चैम्पियन बने थे, तो ट्रिपल एच ने उनके खिलाफ जाकर उनकी बुरी तरह से पिटाई की थी और उन्हें एवोलुशन से बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके अलावा जब डैनियल ब्रायन अथॉरिटी से लड़ रहे थे, तो ट्रिपल एच ने उन्हें गिराने का एक मौका नहीं छोड़ा। इस वीडियो में आप ट्रिपल एच के करियर के ऐसे ही पल देख पाएंगे: