जानिए उन सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने WWE और WCW दोनों जगह नाम कमाया
Advertisement
रैसलिंग के कई दर्शक आपको ये बताएँगे कि 90 दशक के मध्य से लेकर अंत तक मंडे नाइट रॉ प्रो रैसलिंग के चरम पर थी। 90 के दशक के दर्शकों ने WWE और WCW में मची होड़ को देखा। दोनों कंपनियां प्रो रैसलिंग की नंबर 1 कंपनी बनना चाहती थी और मंडे नाईट रॉ की सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करना चाहती थी।
इसी बीच कई रैसलर्स WCW से WWE में गए तो वहीँ कई रैसलर्स WWE से WCW में आएं। दोनों प्रोमोशन्स ने रैसलर्स को दूसरा मंच दिया।
जब साल 2001 में WWE ने WCW को खरीद लिया तब कई WCW के पूर्व रैसलर्स WWE में आएं और चैंपियन बने।
इस तरह के कामयाब रैसलर्स की सूची को केवल टॉप 10 तक सीमित रखना मुश्किल है। लेकिन हमने यहाँ पर दोनों प्रोमोशन्स में कामयाब रहनेवाले टॉप 10 रैसलर्स की सूची तैयार की है।
#10 रे मिस्टीरियो
एरिक बिशफ ने जब WCW बनाई तब उन्होंने एक अच्छा काम किया, वे क्रूज़रवेट और अंतरष्ट्रीय स्टार्स को प्रोमोशन्स में लेकर आएं। वहाँ पर उन्हें लूचा से प्रेरित तेज़ रैसलिंग देखने मिली, जो अभी तक रैसलिंग प्रोग्रामिंग में नहीं हुआ करती थी।
क्रूज़रवेट डिवीज़न के एक बड़े स्टार थे, रे मिस्टीरियो।
रे ने छोटी उम्र में ही मेक्सिको में जुवेनटड गुरेरा और प्सिचोसिस के साथ मुकाबला कर के रैसलिंग में अपना नाम बना लिया और फिर WCW के क्रूज़रवेट डिवीज़न में आएं। अपने WCW क्रूज़रवेट के कई साथियों की तरह ही रे मिस्टेरियो ने भी पहले पॉल हेमन के ECW में डेब्यू किया और फिर WCW में आएं।
WCW में रहते हुए रे 5 बार क्रूज़रवेट चैंपियन और 3 बार WCW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बने। बिली किडमैन के साथ वे थोड़े समय तक क्रूज़रवेट टैग टीम चैंपियन भी थे।
WCW के आखिरी साल 2001 के नाइट्रो एपिसोड तक मिस्टेरियो ने कंपनी के लिए काम किया।
रे साल 2002 में WWE से जुड़े जहाँ पर उनका करियर और बुलंदियों पर पहुंचा। डेब्यू से ही वे दर्शकों के लोकप्रिय थे और 2006 में रॉयल रम्बल जीते और रैसलमेनिया 22 पर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने।
WWE में रहते हुए उन्होंने कई ख़िताब जीते जिसमें 2 वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और एक WWE चैंपियनशिप शामिल है।
मिस्टेरियो फ़िलहाल लूचा अंडरग्राउंड के लिए रैसलिंग करते हैं।