WCW के टॉप 10 रैसलर्स जिन्होंने WWE के लिए भी काम किया

rey-1478686602-800

रैसलिंग के कई दर्शक आपको ये बताएँगे कि 90 दशक के मध्य से लेकर अंत तक मंडे नाइट रॉ प्रो रैसलिंग के चरम पर थी। 90 के दशक के दर्शकों ने WWE और WCW में मची होड़ को देखा। दोनों कंपनियां प्रो रैसलिंग की नंबर 1 कंपनी बनना चाहती थी और मंडे नाईट रॉ की सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करना चाहती थी। इसी बीच कई रैसलर्स WCW से WWE में गए तो वहीँ कई रैसलर्स WWE से WCW में आएं। दोनों प्रोमोशन्स ने रैसलर्स को दूसरा मंच दिया। जब साल 2001 में WWE ने WCW को खरीद लिया तब कई WCW के पूर्व रैसलर्स WWE में आएं और चैंपियन बने। इस तरह के कामयाब रैसलर्स की सूची को केवल टॉप 10 तक सीमित रखना मुश्किल है। लेकिन हमने यहाँ पर दोनों प्रोमोशन्स में कामयाब रहनेवाले टॉप 10 रैसलर्स की सूची तैयार की है। #10 रे मिस्टीरियो एरिक बिशफ ने जब WCW बनाई तब उन्होंने एक अच्छा काम किया, वे क्रूज़रवेट और अंतरष्ट्रीय स्टार्स को प्रोमोशन्स में लेकर आएं। वहाँ पर उन्हें लूचा से प्रेरित तेज़ रैसलिंग देखने मिली, जो अभी तक रैसलिंग प्रोग्रामिंग में नहीं हुआ करती थी। क्रूज़रवेट डिवीज़न के एक बड़े स्टार थे, रे मिस्टीरियो। रे ने छोटी उम्र में ही मेक्सिको में जुवेनटड गुरेरा और प्सिचोसिस के साथ मुकाबला कर के रैसलिंग में अपना नाम बना लिया और फिर WCW के क्रूज़रवेट डिवीज़न में आएं। अपने WCW क्रूज़रवेट के कई साथियों की तरह ही रे मिस्टेरियो ने भी पहले पॉल हेमन के ECW में डेब्यू किया और फिर WCW में आएं। WCW में रहते हुए रे 5 बार क्रूज़रवेट चैंपियन और 3 बार WCW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बने। बिली किडमैन के साथ वे थोड़े समय तक क्रूज़रवेट टैग टीम चैंपियन भी थे। WCW के आखिरी साल 2001 के नाइट्रो एपिसोड तक मिस्टेरियो ने कंपनी के लिए काम किया। रे साल 2002 में WWE से जुड़े जहाँ पर उनका करियर और बुलंदियों पर पहुंचा। डेब्यू से ही वे दर्शकों के लोकप्रिय थे और 2006 में रॉयल रम्बल जीते और रैसलमेनिया 22 पर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। WWE में रहते हुए उन्होंने कई ख़िताब जीते जिसमें 2 वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और एक WWE चैंपियनशिप शामिल है। मिस्टेरियो फ़िलहाल लूचा अंडरग्राउंड के लिए रैसलिंग करते हैं। #9 क्रिस जेरिको cj-1478686899-800 क्रिस जेरिको साल 1996 में WCW से जुड़े लेकिन उसके पहले ही वे ECW में लोकप्रिय हो चुके थे। "मैन ऑफ 1004 होल्ड्स" के नाम से मशहूर जेरिको 4 बार क्रूज़रवेट चैंपियन बने और डीन मलेंको और रे मिस्टेरियो के साथ फिउड में शामिल थे। हालांकि WCW में उनका छोटा कद बाधा बना रहा और वे कभी इसके पार नहीं जा पाएं और इसी से वे निराश होकर साल 1999 में WCW छोड़कर WWE से जुड़ गए। अगस्त 9, 1999 का रॉ इस वॉर एपिसोड, जेरिको के डेब्यू के लिए यादगार है। द रॉक के खिलाफ एकसेगेमेन्ट के दौरान क्रिस जेरिको WWE के रैंप पर दिखाई दिए। उन्होंने द रॉक के साथ एक प्रोमो दिया और उन्हें तुरंत उनके WCW करियर के मुकाबले यहाँ पर ऊँचा स्थान मिला। शुरू में उन्हें थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन फिर उन्होंने अपने आप को हॉल ऑफ़ फेम के लायक साबित किया और 17 सालों से कंपनी से जुड़े हुए हैं। अब उनका रॉ में 'लिस्ट ऑफ़ जेरिको' का रोल बहुत बढ़िया चल रहा है। जेरिको का शॉन माइकल्स, क्रिस बेन्वा और द रॉक के साथ यादगार मुकाबला हो चुका है। इसके अलावा वे 9 बार के इंटरकांटिनेंटल चैंपियन और 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। उन्होंने एक ही रात में द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को हराकर WWE के पहले अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने थे। #8 ब्रेट हार्ट bret-1478689207-800 ब्रेट हार्ट सबसे अच्छे थे, सबसे अच्छे हैं और सबसे अच्छे रहेंगे। उन्होंने WWE में अपना नाम बनाया और उन्हें WWE के न्यू जनरेशन एरा के टॉप स्टार के रूप में पुश किया गया। साल 1993 के स्टेरॉयड ट्रायल के बाद हार्ट को पुश किया गया क्योंकि विंस मैकमैहन और कंपनी गोल्डन एरा के समय लगाया हुआ अपना कलंक मिटाना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने छोटे सुपरस्टार्स को आगे किया जो उनसे बेहतर थे। ब्रेट हार्ट 90 के दशक में आएं और स्टोन कोल्ड और शॉन माइकल्स के खिलाफ उनके मैचों को आज भी याद किया जाता है। जब एरिक बिशफ विंस के टॉप स्टार्स को अपने प्रमोशन में जोड़ रहे थे, तब विंस हार्ट से 20 साल का करार किया, लेकिन बाद उन्होंने उसे तोड़ते हुए WCW में जाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद मोंट्रियल स्क्रू जॉब हुआ जिसके बाद ब्रेट हार्ट WCW से जुड़ गए। लेकिन WCW में भी हार्ट अपनी पूरी क्षमता के अनुसार काम नहीं कर पाएं। WCW में भी उन्हें काफी समय के लिए टीवी से दूर रखा गया, जबकि दर्शकों के सामने उन्हें मोंट्रियल स्क्रू जॉब का ग़ुस्सा निकालना चाहिए था। इसके अलावा उन्हें उनके भाई की मृत्यु का भी सदमा लगा था। एरिक ने पहले कहा था जब ब्रेट आएं तब वे पहले से बदल चुके थे। ब्रेट दो बार WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीते और चार बार US चैंपियन बने, लेकिन ये आंकड़ा और ज्यादा हो सकता था। स्टारकेड 1999 में गोल्डबर्ग के खिलाफ मुकाबला करते हुए ब्रेट हार्ट को गंभीर चोट लगी, जिसके कारण उन्हें रैसलिंग छोड़नी पड़ी। #7 स्टिंग sting-1478689540-800 स्टिंग WCW के सबसे महान नहीं लेकिन सबसे बड़े स्टार ज़रूर थे। WCW के "द आइकॉन" अपने करियर में अधिकतर समय कंपनी के टॉप पर रहे और उनके पास से कई ख़िताब गुज़रें। स्टिंग, WCW के पहले की जिम क्रोकेट के प्रमोशन से जुड़े और फिर अपने करियर के शुरुआत में ही उन्होंने कामयाबी की सीढ़ी चढ़नी शुरू कर दी थी। साल 1988 में क्लैश ऑफ़ चैंपियंस के ड्रा में रिक फ्लेयर के खिलाफ NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए 45 मिनट तक मुकाबला करने के बाद वे लोकप्रिय हुए। आनेवाले कुछ सालों में स्टिंग कंपनी के टॉप बेबीफेस बन गए और उनका फिउड द डेंजरस अलायन्स रिक फ्लेयर और वेडर से होने लगा। 90 दशक के मध्य से लेकर आखिर तक स्टिंग कर किरदार में बदलाव आया और दर्शकों ने उनपर nWo से जुड़ने का आरोप लगाया। इस समय WCW में NWO की स्तिथि अच्छी नहीं थी और स्टिंग उनके लिए आखरी उम्मीद थे। हफ़्तों तक वे उन्हें देखते रहे और फिर उनके खिलाफ गुरिल्ला के लड़ाई की रणनीति अपनाई और NWO के सदस्यों के सामने बेसबॉल बैट लेकर पहुंचे। स्टारकेड 98 में उन्होंने हॉलीवुड हल्क हॉगन का सामना किया। इस मैच की दर्शक काफी समय से मांग कर रहे थे। हालांकि यहाँ पर स्टिंग की जीत हुई लेकिन हॉगन के बैकस्टेज राजनीति ने एक बेहतरीन मुकाबले का मजा फीका कर दिया। दुर्भाग्य से इसके बाद ख़राब बुकिंग के कारण स्टिंग का करियर वापस ऊँचा नहीं उठ स्का। जब विंस ने WCW को साल 2001 में खरीद लिया तब स्टिंग ने विंस के लिए काम करने के बदले 2003 में TNA से करार कर के उनके लिए काम करना बेहतर समझा। आखिरकार साल 2014 में स्टिंग ने WWE से करार किया और रैसलमेनिया 31 में उनका सामना ट्रिपल एच से हुआ। साल 2015 में उनका सामना सैथ रॉलिन्स से हुआ, लेकिन सैथ रॉलिन्स के बकल बोम्ब ने स्टिंग को चोटिल कर दिया और फिर उनका रैसलिंग करियर वहीँ खत्म हो गया। स्टिंग को साल 2016 में हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया। #6 स्कॉट हॉल scottha-1478690106-800 स्कॉट हॉल ने WWE में 'द बैड गाए' रेज़र रैमन के रूप में अपना नाम बनाया। ये गिम्मिक स्कारफेस पर आधारित था और इसका जिक्र हॉल ने तब किया जब उन्हें मालूम हुआ कि विंस ने वो फिल्म नहीं देखी है। हालांकि उन्होंने कभी ख़िताब नहीं जीता, लेकिन न्यू जनरेशन एरा के सबसे लोकप्रिय स्टार थे रेज़र रैमन। वे 4 बार के इंटरकांटिनेंटल चैंपियन थे और रैसलमेनिया में शॉन माइकल्स के खिलाफ उन्होंने एक यादगार लैडर मैच दिया जो भविष्य में बाकि लैडर मैचेस का बेंचमार्क बना। साल 1996 में एरिक बिशफ ने हॉल को कम काम के ज्यादा पैसे देने की पेशकश की और हॉल WWE छोड़कर WCW में चले गए। 27 मई, 1996 को नाइट्रो के एक एपिसोड में दर्शकों की भीड़ के बीच में से हॉल से अपनी एंट्री की और कहा,"तुम लोग मुझे जानते हो, लेकिन मेरे यहाँ होने का मकसद नहीं जानते।" बाद ने हॉल का साथ उनके WWE के पूर्व साथी केविन नैश ने दिया। दोनों ने हल्क हॉगन के साथ मिलकर nWo बनाई और रैसलिंग की परिभाषा बदल डाली। हालांकि हॉल ने यहाँ पर भी कोई WCW ख़िताब नहीं जीता, लेकिन वे 7 बार के WCW टैग टीम चैंपियन, 2 बार US चैंपियन और एक बार टेलीविज़न चैंपियन रह चुके हैं। 90 दशक के मध्य में वे एक बड़े स्टार थे। जब WWE ने WCW को ख़रीदा तब हॉल वापस WWE में लौट आएं और अब वे WWE के हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किये गए। #5 केविन नैश nash-1478690402-800 केविन नैश ने WWE के लिए WCW छोड़ दिया जब उन्हें Oz का ख़राब गिम्मिक दिया गया। उन्होंने WWE में शॉन माइकल्स के बॉडीगार्ड डीजल के रूप में डेब्यू किया और फिर वहाँ से उनका करियर आगे बढ़ा। नैश ने माइकल्स के पहले चैंपियनशिप जीती, लेकिन दर्शकों के कम मौजूदगी के कारण ये फीका पड़ गया। उनके दोस्त स्कॉट हॉल की तरह ही केविन नैश को भी एरिक बिशफ ने कम काम करते हुए ज्यादा पैसे देने की पेशकश की। उस समय नैश की पत्नी गर्भवती थी और इस वजह से नैश ने पेशकश स्वीकार कर ली। दोनों द आउटसाइडर्स के नाम से WCW में कमाल किया और बैश एट द बीच 1996 में हल्क हॉगन के साथ मिलकर NWO बनाई। NWO के कारण ही WCW मंडे नाईट वॉर में इतना अच्छा काम करने में कामयाब हुई थी। WCW में ज्यादातर समय नैश मेन इवेंट की पोजीशन पर रहे और WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप 5 बार और WCW टैग टीम चैंपिपनशिप 9 बार जीती। #4 बुकर टी t-1478690710-800 एक समय पर गोल्डबर्ग, स्टिंग और डायमंड डलास पेज की तरह ही बुकर टी भी WCW के घर में बने स्टार थे। हार्लेम हार्ट टीम में अपने भाई स्टीव रे के साथ अपना WCW करियर की शुरुआत की और दोनों ने WCW वर्ल्ड टैग टीम चैंपिनशिप 10 बार जीती। सालों तक टैग में अच्छा काम करने के बाद बुकर टी सिंगल मुकाबलों में हिस्सा लेने लगे और US चैंपियनशिप और टेलीविज़न चैंपियनशिप जीती। जैसे जैसे उनकी लोकप्रियता बढ़ी, बुकर टी को बड़ा पुश मिला और वे 5 बार WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने। कंपनी के बुरे समय में बुकर टी ही एकमात्र ऐसे स्टार थे जो अच्छा काम कर रहे थे और नाइट्रो के आखरी एपिसोड 2001 तक़ वे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने रहे। कई स्टार्स के उल्ट बुकर टी घर पर बैठे अच्छे करार का इंतज़ार करने के बदले तुरंत WWE में शामिल हो गए। बुकर टी को कंपनी के हॉल ऑफ़ फेम में जगह मिल चुकी है और वे अक्सर प्री-शोज़ में दिखाई देते हैं। बुकर टी का WWE करियर भी अच्छा रहा था। वहां पर उन्होंने एक बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, तीन बार US चैंपियनशिप और 1-1 बार IC और किंग ऑफ द रिंग जीत चुके हैं। #3 हल्क हॉगन hulk-1478691126-800 हल्क हॉगन रैसलिंग जगत के सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक हैं। 80 दशक और शुरूआती 90 दशक के सुनहरे समय में गोल्डबर्ग कंपनी का चेहरा थे और उन्हें ऑल अमेरिकन बेबीफेस के रूप में पुश दिया गया। जब विंस ने अपना बिज़नस बढाने का निश्चय किया तब उन्होंने हॉगन की लोकप्रियता का इस्तेमाल करते हुए उन्हें कंपनी का चेहरा बनाया। 80 के दशक में वे कभी किसी रैसलर से नहीं हारें और विंस के रैसलिंग आईडिया को ऊंचाइयों पर लेकर गए। शुरू के रैसलमेनिया के सबसे बड़े स्टार थे हल्क हॉगन। अपने करियर में वे 5 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और 2 बार रॉयल रम्बल चैंपियन बने। लेकिन फिर स्टेरॉयड के विवाद के कारण हॉगन मूवीज में जाना चाहते थे और उन्होंने ये बात विंस को बताई। विंस को भी लगा कि हॉगन का समय अब खत्म हो चूका है और इसलिए उन्होंने ने भी हॉगन को जाने की अनुमति दे दी। हॉगन का मूवी करियर जब रुक गया तब एरिक बिशफ ने हॉगन को अपने WCW के साथ जोड़ा। भले ही हॉगन के शुरूआती दिन अच्छे न रहे हों, लेकिन WCW के साथ जुड़ने से ये प्रमोशन राष्ट्रीय स्तर पर पहचाने जाने लगी। लेकिन, बैश एट द बीच 1996 पर उन्होंने हील टर्न किया और द आउटसाइडर्स से जा मिले और NWO बनाई और उनका करियर चल पड़ा। हॉगन ने छह बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती और कंपनी के आखरी समय तक उससे जुड़े रहे। WWE में वापस लौटने के बाद हॉगन ने अनडिसप्यूटेड चैंपियनशिप जीती और हॉल ऑफ़ फेम में जगह बनाई। #2 गोल्डबर्ग goldberg-1478691320-800 WCW द्वारा बनाए गए सबसे बड़े स्टार हैं गोल्डबर्ग। ह्यूग मॉरिस के साथ डेब्यू के बाद से उन्हें परफेक्ट दिखाया गया। उनकी 172 मैचेस तक लगातार जीत का स्ट्रीक (नकली) केविन नैश ने स्कॉट हॉल की मदद से तोड़ी। गोल्डबर्ग पहले WCW US चैंपियन बने और फिर अटलांटा के दर्शकों के सामने उन्होंने जॉर्जिया डोम में हुए नाइट्रो के एक एपिसोड पर हल्क हॉगन को चुनौती दी। वे दो बार WCW US चैंपियन हैं और WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप केवल एक बार जीते हैं। WCW के खत्म होने के बाद गोल्डबर्ग साल 2003 में WWE से जुड़े और अपने पहले ही मैच में उन्होंने द रॉक को हराया। उसी साल अनफॉरगिवेन पर उन्होंने ट्रिपल एच को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीता। हालांकि चैंपियन बनने के बाद गोल्डबर्ग का करियर एक ही साल तक रहा क्योंकि कईयों को उनके बैकस्टेज रवैये से दिक्कत थी। उनका आखरी मैच रैसलमेनिया XX पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुआ और इस मैच के बाद दर्शकों ने दोनों रैसलर्स को बू किया। पिछले हफ्ते गोल्डबर्ग ने WWE पर वापसी करते हुए ब्रॉक लैसनर की चुनौती स्वीकार की और सर्वाइवर सीरीज 2016 पर दोनों की भिड़ंत होनेवाली है। #1 रिक फ्लेयर ric-1478691742-800 रिक फ्लेयर WCW के सबसे बड़े स्टार हैं। सालों तक WCW के प्रमोशन का जिम्मा फ्लेयर के हाथों में था और उन्हें इस प्रमोशन का जान कहा जा सकता है। फ्लेयर ने WCW के साथ अपने करियर की शुरुआत जिम क्रोकेट के साथ की और बीच में का एक समय छोड़कर वे कंपनी के अंत तक कंपनी के साथ रहे। रिकी स्टीमबोट, बैरी विंडमैन और स्टिंग के खिलाफ उनके मैचेस उन्हें लैजेंड बनाते हैं और आज भी रैसलिंग इतिहास के बेहतरीन मैचेस माने जाते हैं। उन्होंने केवल WCW में कामयाबी हासिल नहीं की। जहाँ उन्होंने WCW में 14 ख़िताब जीते तो वहीँ WWE में भी उनके नाम WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप और साल 1992 में का रॉयल रम्बल जीत चुके है। फ्लेयर WCW के आखरी समय तक रहे जहाँ पर आखरी नाइट्रो शो पर उन्होंने स्टिंग का सामना किया। 8 महीने बाद वे WWE में WWF के सह मालिक की हैसियत से वापस लौटे। WWE में भी उन्होंने बहुत अच्छा काम किया, खासकर एवोलुशन के साथ। शॉन माइकल्स के खिलाफ उनका रिटायरमेंट मैच कोई कैसे भूल सकता है। फ्लेयर 3 टैग टीम चैंपिनशिप और 1 इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं और उन्हें दो बार हॉल ऑफ़ फेम में जगह दी गयी है। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications