क्रिस जेरिको साल 1996 में WCW से जुड़े लेकिन उसके पहले ही वे ECW में लोकप्रिय हो चुके थे। "मैन ऑफ 1004 होल्ड्स" के नाम से मशहूर जेरिको 4 बार क्रूज़रवेट चैंपियन बने और डीन मलेंको और रे मिस्टेरियो के साथ फिउड में शामिल थे। हालांकि WCW में उनका छोटा कद बाधा बना रहा और वे कभी इसके पार नहीं जा पाएं और इसी से वे निराश होकर साल 1999 में WCW छोड़कर WWE से जुड़ गए। अगस्त 9, 1999 का रॉ इस वॉर एपिसोड, जेरिको के डेब्यू के लिए यादगार है। द रॉक के खिलाफ एकसेगेमेन्ट के दौरान क्रिस जेरिको WWE के रैंप पर दिखाई दिए। उन्होंने द रॉक के साथ एक प्रोमो दिया और उन्हें तुरंत उनके WCW करियर के मुकाबले यहाँ पर ऊँचा स्थान मिला। शुरू में उन्हें थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन फिर उन्होंने अपने आप को हॉल ऑफ़ फेम के लायक साबित किया और 17 सालों से कंपनी से जुड़े हुए हैं। अब उनका रॉ में 'लिस्ट ऑफ़ जेरिको' का रोल बहुत बढ़िया चल रहा है। जेरिको का शॉन माइकल्स, क्रिस बेन्वा और द रॉक के साथ यादगार मुकाबला हो चुका है। इसके अलावा वे 9 बार के इंटरकांटिनेंटल चैंपियन और 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। उन्होंने एक ही रात में द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को हराकर WWE के पहले अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने थे।