ब्रेट हार्ट सबसे अच्छे थे, सबसे अच्छे हैं और सबसे अच्छे रहेंगे। उन्होंने WWE में अपना नाम बनाया और उन्हें WWE के न्यू जनरेशन एरा के टॉप स्टार के रूप में पुश किया गया। साल 1993 के स्टेरॉयड ट्रायल के बाद हार्ट को पुश किया गया क्योंकि विंस मैकमैहन और कंपनी गोल्डन एरा के समय लगाया हुआ अपना कलंक मिटाना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने छोटे सुपरस्टार्स को आगे किया जो उनसे बेहतर थे। ब्रेट हार्ट 90 के दशक में आएं और स्टोन कोल्ड और शॉन माइकल्स के खिलाफ उनके मैचों को आज भी याद किया जाता है। जब एरिक बिशफ विंस के टॉप स्टार्स को अपने प्रमोशन में जोड़ रहे थे, तब विंस हार्ट से 20 साल का करार किया, लेकिन बाद उन्होंने उसे तोड़ते हुए WCW में जाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद मोंट्रियल स्क्रू जॉब हुआ जिसके बाद ब्रेट हार्ट WCW से जुड़ गए। लेकिन WCW में भी हार्ट अपनी पूरी क्षमता के अनुसार काम नहीं कर पाएं। WCW में भी उन्हें काफी समय के लिए टीवी से दूर रखा गया, जबकि दर्शकों के सामने उन्हें मोंट्रियल स्क्रू जॉब का ग़ुस्सा निकालना चाहिए था। इसके अलावा उन्हें उनके भाई की मृत्यु का भी सदमा लगा था। एरिक ने पहले कहा था जब ब्रेट आएं तब वे पहले से बदल चुके थे। ब्रेट दो बार WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीते और चार बार US चैंपियन बने, लेकिन ये आंकड़ा और ज्यादा हो सकता था। स्टारकेड 1999 में गोल्डबर्ग के खिलाफ मुकाबला करते हुए ब्रेट हार्ट को गंभीर चोट लगी, जिसके कारण उन्हें रैसलिंग छोड़नी पड़ी।