WCW के टॉप 10 रैसलर्स जिन्होंने WWE के लिए भी काम किया

rey-1478686602-800
#7 स्टिंग
sting-1478689540-800

स्टिंग WCW के सबसे महान नहीं लेकिन सबसे बड़े स्टार ज़रूर थे। WCW के "द आइकॉन" अपने करियर में अधिकतर समय कंपनी के टॉप पर रहे और उनके पास से कई ख़िताब गुज़रें। स्टिंग, WCW के पहले की जिम क्रोकेट के प्रमोशन से जुड़े और फिर अपने करियर के शुरुआत में ही उन्होंने कामयाबी की सीढ़ी चढ़नी शुरू कर दी थी। साल 1988 में क्लैश ऑफ़ चैंपियंस के ड्रा में रिक फ्लेयर के खिलाफ NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए 45 मिनट तक मुकाबला करने के बाद वे लोकप्रिय हुए। आनेवाले कुछ सालों में स्टिंग कंपनी के टॉप बेबीफेस बन गए और उनका फिउड द डेंजरस अलायन्स रिक फ्लेयर और वेडर से होने लगा। 90 दशक के मध्य से लेकर आखिर तक स्टिंग कर किरदार में बदलाव आया और दर्शकों ने उनपर nWo से जुड़ने का आरोप लगाया। इस समय WCW में NWO की स्तिथि अच्छी नहीं थी और स्टिंग उनके लिए आखरी उम्मीद थे। हफ़्तों तक वे उन्हें देखते रहे और फिर उनके खिलाफ गुरिल्ला के लड़ाई की रणनीति अपनाई और NWO के सदस्यों के सामने बेसबॉल बैट लेकर पहुंचे। स्टारकेड 98 में उन्होंने हॉलीवुड हल्क हॉगन का सामना किया। इस मैच की दर्शक काफी समय से मांग कर रहे थे। हालांकि यहाँ पर स्टिंग की जीत हुई लेकिन हॉगन के बैकस्टेज राजनीति ने एक बेहतरीन मुकाबले का मजा फीका कर दिया। दुर्भाग्य से इसके बाद ख़राब बुकिंग के कारण स्टिंग का करियर वापस ऊँचा नहीं उठ स्का। जब विंस ने WCW को साल 2001 में खरीद लिया तब स्टिंग ने विंस के लिए काम करने के बदले 2003 में TNA से करार कर के उनके लिए काम करना बेहतर समझा। आखिरकार साल 2014 में स्टिंग ने WWE से करार किया और रैसलमेनिया 31 में उनका सामना ट्रिपल एच से हुआ। साल 2015 में उनका सामना सैथ रॉलिन्स से हुआ, लेकिन सैथ रॉलिन्स के बकल बोम्ब ने स्टिंग को चोटिल कर दिया और फिर उनका रैसलिंग करियर वहीँ खत्म हो गया। स्टिंग को साल 2016 में हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now