WCW के टॉप 10 रैसलर्स जिन्होंने WWE के लिए भी काम किया

rey-1478686602-800
#6 स्कॉट हॉल
scottha-1478690106-800

स्कॉट हॉल ने WWE में 'द बैड गाए' रेज़र रैमन के रूप में अपना नाम बनाया। ये गिम्मिक स्कारफेस पर आधारित था और इसका जिक्र हॉल ने तब किया जब उन्हें मालूम हुआ कि विंस ने वो फिल्म नहीं देखी है। हालांकि उन्होंने कभी ख़िताब नहीं जीता, लेकिन न्यू जनरेशन एरा के सबसे लोकप्रिय स्टार थे रेज़र रैमन। वे 4 बार के इंटरकांटिनेंटल चैंपियन थे और रैसलमेनिया में शॉन माइकल्स के खिलाफ उन्होंने एक यादगार लैडर मैच दिया जो भविष्य में बाकि लैडर मैचेस का बेंचमार्क बना। साल 1996 में एरिक बिशफ ने हॉल को कम काम के ज्यादा पैसे देने की पेशकश की और हॉल WWE छोड़कर WCW में चले गए। 27 मई, 1996 को नाइट्रो के एक एपिसोड में दर्शकों की भीड़ के बीच में से हॉल से अपनी एंट्री की और कहा,"तुम लोग मुझे जानते हो, लेकिन मेरे यहाँ होने का मकसद नहीं जानते।" बाद ने हॉल का साथ उनके WWE के पूर्व साथी केविन नैश ने दिया। दोनों ने हल्क हॉगन के साथ मिलकर nWo बनाई और रैसलिंग की परिभाषा बदल डाली। हालांकि हॉल ने यहाँ पर भी कोई WCW ख़िताब नहीं जीता, लेकिन वे 7 बार के WCW टैग टीम चैंपियन, 2 बार US चैंपियन और एक बार टेलीविज़न चैंपियन रह चुके हैं। 90 दशक के मध्य में वे एक बड़े स्टार थे। जब WWE ने WCW को ख़रीदा तब हॉल वापस WWE में लौट आएं और अब वे WWE के हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किये गए।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now