केविन नैश ने WWE के लिए WCW छोड़ दिया जब उन्हें Oz का ख़राब गिम्मिक दिया गया। उन्होंने WWE में शॉन माइकल्स के बॉडीगार्ड डीजल के रूप में डेब्यू किया और फिर वहाँ से उनका करियर आगे बढ़ा। नैश ने माइकल्स के पहले चैंपियनशिप जीती, लेकिन दर्शकों के कम मौजूदगी के कारण ये फीका पड़ गया। उनके दोस्त स्कॉट हॉल की तरह ही केविन नैश को भी एरिक बिशफ ने कम काम करते हुए ज्यादा पैसे देने की पेशकश की। उस समय नैश की पत्नी गर्भवती थी और इस वजह से नैश ने पेशकश स्वीकार कर ली। दोनों द आउटसाइडर्स के नाम से WCW में कमाल किया और बैश एट द बीच 1996 में हल्क हॉगन के साथ मिलकर NWO बनाई। NWO के कारण ही WCW मंडे नाईट वॉर में इतना अच्छा काम करने में कामयाब हुई थी। WCW में ज्यादातर समय नैश मेन इवेंट की पोजीशन पर रहे और WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप 5 बार और WCW टैग टीम चैंपिपनशिप 9 बार जीती।