एक समय पर गोल्डबर्ग, स्टिंग और डायमंड डलास पेज की तरह ही बुकर टी भी WCW के घर में बने स्टार थे। हार्लेम हार्ट टीम में अपने भाई स्टीव रे के साथ अपना WCW करियर की शुरुआत की और दोनों ने WCW वर्ल्ड टैग टीम चैंपिनशिप 10 बार जीती। सालों तक टैग में अच्छा काम करने के बाद बुकर टी सिंगल मुकाबलों में हिस्सा लेने लगे और US चैंपियनशिप और टेलीविज़न चैंपियनशिप जीती। जैसे जैसे उनकी लोकप्रियता बढ़ी, बुकर टी को बड़ा पुश मिला और वे 5 बार WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने। कंपनी के बुरे समय में बुकर टी ही एकमात्र ऐसे स्टार थे जो अच्छा काम कर रहे थे और नाइट्रो के आखरी एपिसोड 2001 तक़ वे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने रहे। कई स्टार्स के उल्ट बुकर टी घर पर बैठे अच्छे करार का इंतज़ार करने के बदले तुरंत WWE में शामिल हो गए। बुकर टी को कंपनी के हॉल ऑफ़ फेम में जगह मिल चुकी है और वे अक्सर प्री-शोज़ में दिखाई देते हैं। बुकर टी का WWE करियर भी अच्छा रहा था। वहां पर उन्होंने एक बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, तीन बार US चैंपियनशिप और 1-1 बार IC और किंग ऑफ द रिंग जीत चुके हैं।