हल्क हॉगन रैसलिंग जगत के सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक हैं। 80 दशक और शुरूआती 90 दशक के सुनहरे समय में गोल्डबर्ग कंपनी का चेहरा थे और उन्हें ऑल अमेरिकन बेबीफेस के रूप में पुश दिया गया। जब विंस ने अपना बिज़नस बढाने का निश्चय किया तब उन्होंने हॉगन की लोकप्रियता का इस्तेमाल करते हुए उन्हें कंपनी का चेहरा बनाया। 80 के दशक में वे कभी किसी रैसलर से नहीं हारें और विंस के रैसलिंग आईडिया को ऊंचाइयों पर लेकर गए। शुरू के रैसलमेनिया के सबसे बड़े स्टार थे हल्क हॉगन। अपने करियर में वे 5 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और 2 बार रॉयल रम्बल चैंपियन बने। लेकिन फिर स्टेरॉयड के विवाद के कारण हॉगन मूवीज में जाना चाहते थे और उन्होंने ये बात विंस को बताई। विंस को भी लगा कि हॉगन का समय अब खत्म हो चूका है और इसलिए उन्होंने ने भी हॉगन को जाने की अनुमति दे दी। हॉगन का मूवी करियर जब रुक गया तब एरिक बिशफ ने हॉगन को अपने WCW के साथ जोड़ा। भले ही हॉगन के शुरूआती दिन अच्छे न रहे हों, लेकिन WCW के साथ जुड़ने से ये प्रमोशन राष्ट्रीय स्तर पर पहचाने जाने लगी। लेकिन, बैश एट द बीच 1996 पर उन्होंने हील टर्न किया और द आउटसाइडर्स से जा मिले और NWO बनाई और उनका करियर चल पड़ा। हॉगन ने छह बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती और कंपनी के आखरी समय तक उससे जुड़े रहे। WWE में वापस लौटने के बाद हॉगन ने अनडिसप्यूटेड चैंपियनशिप जीती और हॉल ऑफ़ फेम में जगह बनाई।