WCW द्वारा बनाए गए सबसे बड़े स्टार हैं गोल्डबर्ग। ह्यूग मॉरिस के साथ डेब्यू के बाद से उन्हें परफेक्ट दिखाया गया। उनकी 172 मैचेस तक लगातार जीत का स्ट्रीक (नकली) केविन नैश ने स्कॉट हॉल की मदद से तोड़ी। गोल्डबर्ग पहले WCW US चैंपियन बने और फिर अटलांटा के दर्शकों के सामने उन्होंने जॉर्जिया डोम में हुए नाइट्रो के एक एपिसोड पर हल्क हॉगन को चुनौती दी। वे दो बार WCW US चैंपियन हैं और WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप केवल एक बार जीते हैं। WCW के खत्म होने के बाद गोल्डबर्ग साल 2003 में WWE से जुड़े और अपने पहले ही मैच में उन्होंने द रॉक को हराया। उसी साल अनफॉरगिवेन पर उन्होंने ट्रिपल एच को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीता। हालांकि चैंपियन बनने के बाद गोल्डबर्ग का करियर एक ही साल तक रहा क्योंकि कईयों को उनके बैकस्टेज रवैये से दिक्कत थी। उनका आखरी मैच रैसलमेनिया XX पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुआ और इस मैच के बाद दर्शकों ने दोनों रैसलर्स को बू किया। पिछले हफ्ते गोल्डबर्ग ने WWE पर वापसी करते हुए ब्रॉक लैसनर की चुनौती स्वीकार की और सर्वाइवर सीरीज 2016 पर दोनों की भिड़ंत होनेवाली है।