रॉयल रम्बल पीपीवी के बाद रोड टू रैसलमेनिया आधिकारिक तौर पर शुरू हो जाता है । वैसे तो रॉयल रंबल मैच के विजेता को रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जाने का मौका मिलता है। सुपरस्टार्स के लिए अपना नाम कमाने के लिए रैसलमेनिया से बड़ा स्टेज और कोई भी नहीं होता और अगर सुपरस्टार्स को इतने बड़े स्टेज में चैम्पियन बनने का मौका मिल जाए, तो इससे बड़ा मुकाम शायद ही किसी सुपरस्टार को मिल सके। चाहे फिर वो WWE चैंपियनशिप हो, टैग टीम चैंपियनशिप हो या फिर इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप ही क्यों ना हो, जो भी सुपरस्टार्स इतने बड़े स्टेज पर चैम्पियन बनता है, उसे नया नाम जरूर मिलता है। याद कीजिए रैसलमेनिया 17 जब टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हार्डी ब्वॉज, डडली ब्वॉज और एज एंड क्रिश्चियन की टीम के बीच लैडर मैच हुआ। इस मैच में डडली ब्वॉज चैम्पियन के रूप में उतरे थे, लेकिन एज़ और क्रिश्चियन की जोड़ी के आगे बाकी सब कुछ भी नहीं कर पाए। इसी मैच में एज़ ने हवा में लटके हुए जैफ हार्डी को हवा में ही स्पीयर दिया था और अंत में उनकी टीम ही चैम्पियन बनकर निकली थी। इसके अलावा रैसलमेनिया 29 में द रॉक और जॉन सीना के बीच रैसलमेनिया 28 का रीमैच हुआ, हालांकि इस बार मैच में WWE चैंपियनशिप भी शामिल थी। यह मैच मेनिया 29 का मेन इवेंट भी था। अंत में सीना ने द रॉक के रॉक बॉटम को 'एए' में बदलकर चैंपियनशिप अपने नाम की। इस वीडियो में ऐसे 10 पल देख पाएंगे, जब हमें नए चैम्पियन देखने को मिले हो: