हर साल रेसलमेनिया में एक ऐसा मैच होता है जो लोगों को हमेशा याद रहता है। हालांकि जब रेसलमेनिया शुरू होती है, तो सभी रेसलर्स लड़ाइयों को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हम भी आपके लिए लाए हैं रेसलमेनिया के दस ऐसे मैच जो लोगों को आज भी एंटरटेन करते हैं। #1 रेसलमेनिया 3: रिक स्टैमबोट vs माचो मैन वहाँ उस समय लगभग 95,000 WWE फैन्स थे। उनमें से कई वहाँ हल्क होगन और आन्द्रे द जायंट की लड़ाई देखने आए थे। जब मैच खत्म हुआ तो वो बस एक ही मैच की बात कर रहे थे और वो था ये मैच। इंटरकॉन्टिनेन्टल बैल्ट के लिए हुई ये लड़ाई लोगों को आज भी याद है।