एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी WWE के सबसे खतरनाक और शानदार पीपीवी में से एक है। जैसा पीपीवी का नाम है और इसमें एक्शन भी उसी तरह का होता है एक्सट्रीम। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के इतिहास में ऐसे कई मैच देखने को मिले हैं, जिनमें ऐसे खतरनाक हथियार का इस्तेमाल किया गया, जिसने सबको हैरान कर दिया। याद कीजिए 2012 में एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच हुए मैच को, जोकि एक एक ट्रेडीशनल एक्सट्रीम रूल्स मैच था और इसमें चेयर से लेकर चैन तक हर हथियार का इस्तेमाल हुआ था और इसी वजह से पीपीवी में खून की बरसात भी देखने को मिली थी। स्लेज हैमर हमेशा से ही ट्रिपल एच का बड़ा हथियार रहा है, लेकिन साल 2013 में हुए एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में ब्रॉक लैसनर ने हंटर के उसी हथियार का इस्तेमाल उन्हीं के खिलाफ किया था। इसके अलावा पिछले साल एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में क्रिस जैरिको और डीन एम्ब्रोज़ के बीच हैल इन ए सैल के अंदर मैच हुआ था, जिसमें डीन एम्ब्रोज़ ने क्रिस जैरिको को कीलों के ढेर के ऊपर गिरा दिया, जिसके बाद जैरिको दर्द के मारे चीख गए। इस वीडियो में फैंस ऐसे ही कुछ पल देख पाएंगे: