प्रोफेशनल रैसलिंग बिज़नेस काफी हद तक रिंग के अंदर के एक्शन पर निर्भर करता है। अगर एक-दो रैसलर्स को छोड़ दिया जाए तो WWE के ज्यादातर रैसलर्स, अपने से कमजोर रैसलर्स को एक-दो मिनट पीट कर अपना नाम नहीं कमाते, बल्कि लम्बे-लम्बे रैसलिंग मैच लड़कर अपने मूव्स से दर्शकों का दिल जीतते हैं।
रैसलिंग की तकनीक समय के साथ काफी बेहतर हो चुकी है और अगर आपको WWE का बड़ा सुपरस्टार बनना है, जिसे फैंस पसंद करें, तो आपके पास तक़रीबन 15 मिनट के मैच खेलने की क्षमता होनी चाहिए। लेकिन आज से एक-दो दशक पहले WWE में छोटे-छोटे और एनर्जी से भरे हुए मुकाबले ज्यादा होते थे।
आइये नज़र डालते हैं 10 मिनट्स के अंदर खत्म हुए WWE के टॉप-10 मुकाबलों पर:
क्रिस जैरिको VS डेनियल ब्रायन - NXT सीजन 1
1 / 10
NEXT
Published 25 Jun 2017, 11:54 IST