10 मिनट के अंदर खत्म हुए WWE के 10 बड़े मुकाबले

8-20-2013-5-22-12-pm-1498213906-800

क्रिस जैरिको VS विलियम रीगल - रैसलमेनिया 17

20010401_regal_jericho-1498213784-800

क्रिस जैरिको और विलियम रीगल के बीच हुए रैसलमेनिया 17 के मैच की भी ज्यादा चर्चा नहीं होती, लेकिन ये भी एक बेहतरीन मुकाबला था। जैरिको और रीगल के बीच काफी समय से एंटरटेनिंग फिउड चली आ रही थी। रॉ में डेब्यू के बाद जैरिको के लिए जरुरी था कि फैंस की नज़र में आने के लिए वे इस तरह की फिउड में आए और दोनों के बीच की तकनीकी स्किल्स और बैकस्टेज कॉमेडी ने एट्टीट्यूड एरा की बेहतरीन अंडरकार्ड राइवलरी डेवलप की थी।

App download animated image Get the free App now