शॉन माइकल्स VS ट्रिपल एच - यूरोपियन चैंपियनशिप मैच - रॉ 1998
Ad
कभी-कभी किसी मुकाबले को तकनीकी रूप से शानदार होने की जरूरत नहीं होती। और पूर्व DX की जोड़ी ने जब रॉ 1998 में यूरोपियन चैम्पयनशिप के लिए फाइट की थी, तो यही केस था। इस मैच की स्टोरीलाइन काफी मज़ेदार थी और मैच के कुछ देर बाद माइकल्स खुद ही जानबूझ कर रिंग में गिर गए। ट्रिपल एच फिर टॉप रोप से उनको बचाते हुए कूदे और WWF की पहली यूरोपियन चैंपियनशिप जीत ली।
Edited by Staff Editor