द हार्ट फाउंडेशन और डैन्नी डेविस VS द ब्रिटिश बुलडॉग्स और टिटो सैन्टाना - रैसलमेनिया 3
Ad
WWE फैंस में रैसलमेनिया 3 को लेकर अभी भी बहस होती है कि इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच या मेन इवेंट में कौन सा मैच ज्यादा अच्छा था, लेकिन वे उस 6 मैन टैग टीम चैंपियनशिप मैच को भूल जाते हैं, जिनमें गोल्डन एरा की दो ग्रेटेस्ट टैग टीम्स शामिल थी। 93000 दर्शकों के बीच में खेला गया यह मुकाबला काफी एंटरटेनिंग था और पिनफॉल के थ्रू डेविस की जीत हुई थी, जिससे सभी को शॉक हुआ। यह छोटा लेकिन मजेदार मैच था और रैसलमेनिया 3 को बेहतर बनाने में मदद किया।
Edited by Staff Editor