ओवन हार्ट VS द 1-2-3 किड- किंग ऑफ़ द रिंग 1994
Ad
90 के दशक की शुरुआत में किंग ऑफ़ द रिंग का कॉम्पिटिशन WWF में काफी पॉपुलर रहा। उस समय WWF अपने चार पीपीवी में काफी निर्भर करता था और इस टूर्नामेंट के आने से स्पॉटलाइट चैंपियन को छोड़कर बाकी रैसलर्स में भी गई। 1993 में ब्रेट हार्ट ने पहला किंग ऑफ़ द रिंग जीता था, और ओवन और द 1-2-3 किड के बीच में शानदार मैच हुआ था। 10 मिनट के अंदर हुए इस फ़ास्ट पेस मुकाबले में दोनों ने ही शानदार मूव्स दिखाए और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
Edited by Staff Editor