10 बड़े WWE सुपरस्टार्स के अजीबोगरीब पहनावे

Bret Hart

एक रैसलर के लिए उसका पहनावा बहुत मायने रखता है। अगर आपने इसमें ज़रा सी भी गलती कर दी, तो ये रैसलर के करैक्टर को तबाह भी कर सकती है। अगर आपको एक अच्छा पहनावा देखना है तो अंडरटेकर और स्टोन कोल्ड का देखिए या फिर केन का मास्क। इस पहनावे ने लोगों को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया और एक ऐसा किरदार बनाया जिसको सबने पसंद किया। इनका कमाल तो रैसलमेनिया में दिखता है जब वो अपने अटायर से इस पे-पर-व्यू को और भी ग्रैंड बना देते हैं। बदलते वक़्त के साथ लोगों ने अपने अटायर को संभाला और WWE ने भी अब इस पर बहुत ध्यान देना शुरू किया है, लेकिन एक दौर वो भी था जब इस पर उतना गौर नहीं किया जाता था, और तब ना सिर्फ पार्ट टाइमर्स बल्कि बड़े नाम भी इसका शिकार हुए हैं। आइए नज़र डालते हैं उन 10 लोगों पर जिनके पहनावे ने हमें लोटपोट कर दिया।

ब्रेट हार्ट

जब रैसलमेनिया XXVI में ब्रेट हार्ट ने इन-रिंग रिटर्न की थी, तब उनका अटायर उतना अच्छा नहीं था। ब्रेट हार्ट ने WWE में सन 97 से कम्पीट नहीं किया है। कितने कमाल की बात होती अगर ब्रेट रिंग में उतरते अपने गुलाबी अटायर में और उन ज़बरदस्त काले गॉगल्स के साथ, ताकि वो विंस मैकमैहन से अपना बदला ले सकते, लेकिन वो तो डेनिम शॉर्ट्स, टीशर्ट और ट्रेनर शूज में आए, जिसमें से उनके सॉक्स बाहर झांक रहे थे। अब ये फैशन उन्हें किसने समझाया ये तो देखने वाली बात होगी, लेकिन उनका ये फैशन स्टाइल शायद फैशन पुलिस ब्रीजांगो के गले नहीं उतर रहा होगा। वो चाह कर भी सबसे बेस्ट रैसलर को कोई नोटिस भी तो नहीं भेज सकते। वैसे जो बात ब्रेट के करियर के लिए कही जाती है, वही बात उनके क्लोथिंग के लिए नहीं कही जा सकती।

शेमस

sheamus

शेमस को इस लिस्ट में शामिल करने का हमारा कोई इरादा नहीं था, लेकिन अपने किंग ऑफ़ द रिंग अटायर की वजह से वो इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वैसे तो सभी किंग ऑफ़ द रिंग विनर्स इस लिस्ट का हिस्सा बन सकते हैं, क्योंकि पहले वेड बैरेट ने जब किंग ऑफ़ द रिंग कांटेस्ट जीती,तो वो किंग बैरेट बन गए। सिर्फ यही क्यों, बुकर टी भी तो कुछ ऐसे ही दौर से गुज़रे जहाँ वो जब किंग बने तो उन्होंने ना सिर्फ अपना अटायर बल्कि अपनी एक्सेंट को भी इतना बदला की उसके साथ ही उनका ऑन स्क्रीन पर्सोना और करियर भी खत्म सा हो गया।

शेमस ने वक़्त के साथ खुद का करियर और अपना पर्सोना वापस तो पा लिया है, लेकिन उसे बेहतर होने में अभी वक़्त लगेगा।

जॉन सीना

john-cena

जॉन सीना आज तो एक बहुत बड़ा नाम हैं, लेकिन इनकी शुरूआती ड्रेसेस कुछ ऐसी थी जिनको देखकर आपको हंसी आ जाए या आप हतप्रभ रह जाएं। जब वो खुद को WWE में स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे, उस वक़्त उनके रेड, ब्लू और ग्रीन ट्रंक्स कुछ अलग ही छाप छोड़ते थे। अगर उन बेकार दिखने वाले ट्रंक्स को दरकिनार कर दिया जाए तो सीना एक ऐसे रैसलर हैं, जिनका करियर 16 वर्ल्ड चैम्पियनशिप से सुसज्जित है।

द रॉक

the-rock

जब पीपल्स चैम्प द रॉक ने सर्वाइवर सीरीज '96 में डेब्यू किया था, तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि एक दिन ये इतने बड़े स्टार बन जाएंगे। उस वक़्त ये एक फजी टॉप, ब्लू ट्रंक्स और टैसल्स के साथ कुछ ऐसे लग रहे थे, जैसा शायद ही उनकी फैमिली में कोई कभी लगा होगा। वैसे उनके अटायर को बुरा नहीं कह सकते क्योंकि उस वक़्त हर कोई कुछ ऐसे ही अटायर पहनता था।

जैसे जैसे वक़्त बदला, इन्होने अपने किरदार और पहनावे, दोनों को बेहतर किया और फिर उनका वो रूप नज़र आया, जिसे आप और हम ज़्यादा पसंद करते हैं। वो बाद में जो पहनकर आने लगे, वो एक ब्लैक ट्रंक था, जिसपर उनका लोगो होता था। अगर देखा जाए तो ये उनके डेब्यू ड्रेस से तो अच्छा ही था।

ट्रिपल एच

triple-h

ट्रिपल एच को WWE में 20 सालों से ज़्यादा हो चुके हैं, और इस दौरान उन्हें कई अजीब पहनावों से दो चार होना पड़ा है। 2003 के दिनों में ट्रिपल एच ने अपने ग्रोइन को चोटिल कर लिया था, लेकिन चूंकि उन्हें फिर भी लगातार कम्पीट करना था, इसलिए उन्हें सपोर्टिव बैंडेज पहनने पड़ रहे थे।

ब्लैक ट्रंक्स में अगर वो ऐसा करते तो वो जगजाहिर हो जाता, इसलिए वो अग्ली शार्ट थाईस पहनकर रैसल करने लगे, और वो उन पर बिल्कुल नहीं फबता था। इसलिए ही तो हम कहते हैं कि एक अटायर किसी कि इमेज बना या बिगाड़ सकता है।

केन

kane

केन ने अपने करियर में कई अटायरस अडॉप्ट किए, फिर चाहे वो आल ब्लैक लुक और फ्लेम्स वाला केन हो या फिर वो कॉर्पोरेट केन वाला लुक। इनका हर अटायर बड़े तरतीब से सेट होता हैं। इनकी खूबी ये हैं कि ये अपने वर्स्ट लुक में भी ठीक ही लगते थे। इनका सबसे वर्स्ट अटायर था वो ब्लैक केन वाला लुक। क्यों? आप सोचिए, देखिए, और बताइए।

बिग शो

big-show

जब आप बिग शो जैसे 7 फुट के इंसान होते हैं और साथ में आपका वज़न भी 500 किलो जैसा भारी भरकम हो, तो आपकी अटायर ही इस बात की तस्दीक करती है कि आप आसानी से रिंग में परफॉर्म कर पाते हैं या नहीं। अगर शो का केस देखा जाए तो आपको ये ध्यान देना होगा कि वो पहले एक ट्रंक पहनकर आते थे, और उसमें भले ही वो थुलथुल ना लगें, लेकिन वो कोई ज़्यादा अच्छे भी नहीं लगते थे। उनकी ड्रेस वक़्त के साथ बदली तो हैं, लेकिन शायद WWE उन्हें इस तरह कि ड्रेस पहले इसलिए नहीं पहनाना चाहती थी, क्योंकि लोग फिर उनके और आंद्रे द जायंट के बीच एक कम्पेरिज़न करते।

द अंडरटेकर

undertaker

आप सोच रहे होंगे कि भला टेकर इस लिस्ट में कैसे? आपको बताते चलें कि एक वक़्त था जब ये बाइकर लुक में आते थे, और इनका मौजूदा गियर भी कमाल है, लेकिन देखने वाली बात ये है कि 2001 के नो वे आउट में उनके द्वारा पहनी गई टीशर्ट, रोडसाइड पर नकली टीशर्ट बेचने वालों सी लग रही थी। ऐसा प्रिंट तो कोई भी कर सकता हैं, हालांकि टेकर ने इस एक इवेंट के इलावा कभी भी ये टीशर्ट नहीं पहनी, लेकिन उनकी इस एक गलती ने उन्हें इस लिस्ट में सम्माननीय जगह दिला ही दी।

शॉन माइकल्स

shawn-michaels

शॉन माइकल्स ने जब मैनकाइंड और ट्रिपल एच के बीच एक मैच में रैफरी कि तरह काम किया तो उन्होंने जो ड्रेस पहनी वो किसी को भी हतप्रभ कर सकती हैं। ऐसा लग रहा था जैसे WWE का ये 'सेक्सी बॉय', जैसा कि इनका थीम सॉन्ग कहता हैं, असल में या तो योगा कि ड्रेस में आ गया था, या फिर वो अपनी ड्रेस भूल आए थे, और बचे हुए कपड़ो के साथ रैफरी कि तरह मैच में परफॉर्म कर रहे थे।

ये तो कुछ भी नहीं हैं, क्योंकि 2000 के जजमेंट डे पे-पर-व्यू में वो बिना पैन्ट्स के ही रैफरी का काम करने आ गए थे। शुक्र है कि बाद के मैचेज में उन्होंने ऐसी गलतियां नहीं की।

बतिस्ता

batista

आपने क्या पढ़ा? बतिस्ता या ब्लूटिस्टा? असल में बात है पेबैक 2014 की जब शील्ड का मुकाबला एवोलुशन के साथ था। उस मैच में एक तरफ जहां ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन ने एक जैसे ट्रंक्स पहने वहीँ बतिस्ता ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी जिसकी वजह से ना सिर्फ अरीना में बल्कि ऑनलाइन भी उनका मज़ाक उड़ने लगा। ये मैच तो शानदार था, लेकिन उनका अटायर इसका सबसे बड़ा अट्रैक्शन बन गया। उनका करियर इस पूरे सफर के दौरान बहुत छोटा सा ही था, जिसमें उनका रॉयल रम्बल जीतना और उसका कोई सही परिणाम ना निकलना असल में उन पर ही भारी पड़ गया। आखिरकार फैंस उनसे ज़्यादा खुश नहीं थे, और फिर बाद में उन्होंने खुद WWE से विदा ले ली। लेखक: डेनियल मस्सी, अनुवादक: अमित शुक्ला