ट्रिपल एच
ट्रिपल एच को WWE में 20 सालों से ज़्यादा हो चुके हैं, और इस दौरान उन्हें कई अजीब पहनावों से दो चार होना पड़ा है। 2003 के दिनों में ट्रिपल एच ने अपने ग्रोइन को चोटिल कर लिया था, लेकिन चूंकि उन्हें फिर भी लगातार कम्पीट करना था, इसलिए उन्हें सपोर्टिव बैंडेज पहनने पड़ रहे थे।
ब्लैक ट्रंक्स में अगर वो ऐसा करते तो वो जगजाहिर हो जाता, इसलिए वो अग्ली शार्ट थाईस पहनकर रैसल करने लगे, और वो उन पर बिल्कुल नहीं फबता था। इसलिए ही तो हम कहते हैं कि एक अटायर किसी कि इमेज बना या बिगाड़ सकता है।
Edited by Staff Editor