बिग शो
Ad
जब आप बिग शो जैसे 7 फुट के इंसान होते हैं और साथ में आपका वज़न भी 500 किलो जैसा भारी भरकम हो, तो आपकी अटायर ही इस बात की तस्दीक करती है कि आप आसानी से रिंग में परफॉर्म कर पाते हैं या नहीं। अगर शो का केस देखा जाए तो आपको ये ध्यान देना होगा कि वो पहले एक ट्रंक पहनकर आते थे, और उसमें भले ही वो थुलथुल ना लगें, लेकिन वो कोई ज़्यादा अच्छे भी नहीं लगते थे। उनकी ड्रेस वक़्त के साथ बदली तो हैं, लेकिन शायद WWE उन्हें इस तरह कि ड्रेस पहले इसलिए नहीं पहनाना चाहती थी, क्योंकि लोग फिर उनके और आंद्रे द जायंट के बीच एक कम्पेरिज़न करते।
Edited by Staff Editor