द अंडरटेकर
Ad
आप सोच रहे होंगे कि भला टेकर इस लिस्ट में कैसे? आपको बताते चलें कि एक वक़्त था जब ये बाइकर लुक में आते थे, और इनका मौजूदा गियर भी कमाल है, लेकिन देखने वाली बात ये है कि 2001 के नो वे आउट में उनके द्वारा पहनी गई टीशर्ट, रोडसाइड पर नकली टीशर्ट बेचने वालों सी लग रही थी। ऐसा प्रिंट तो कोई भी कर सकता हैं, हालांकि टेकर ने इस एक इवेंट के इलावा कभी भी ये टीशर्ट नहीं पहनी, लेकिन उनकी इस एक गलती ने उन्हें इस लिस्ट में सम्माननीय जगह दिला ही दी।
Edited by Staff Editor