शॉन माइकल्स
Ad
शॉन माइकल्स ने जब मैनकाइंड और ट्रिपल एच के बीच एक मैच में रैफरी कि तरह काम किया तो उन्होंने जो ड्रेस पहनी वो किसी को भी हतप्रभ कर सकती हैं। ऐसा लग रहा था जैसे WWE का ये 'सेक्सी बॉय', जैसा कि इनका थीम सॉन्ग कहता हैं, असल में या तो योगा कि ड्रेस में आ गया था, या फिर वो अपनी ड्रेस भूल आए थे, और बचे हुए कपड़ो के साथ रैफरी कि तरह मैच में परफॉर्म कर रहे थे।
ये तो कुछ भी नहीं हैं, क्योंकि 2000 के जजमेंट डे पे-पर-व्यू में वो बिना पैन्ट्स के ही रैफरी का काम करने आ गए थे। शुक्र है कि बाद के मैचेज में उन्होंने ऐसी गलतियां नहीं की।
Edited by Staff Editor