WWE में सिर्फ फेम ही नहीं मिलता बल्कि पैसा, प्राइवेट जैट्स और फैंस चीयर भी मिलता है। इसके अलावा यहां पर गर्दन भी टूट जाती है, मसल्स में भी जोर पड़ जाता है, जिस वजह से सुपरस्टार के सपनों पर लगाम भी लग जाती है।
कई लोग ये मानते है कि प्रोफेशनल रैसलिंग में सब फेक होता है। लेकिन इसमें होने वाले दर्द को इगनोर नहीं कर सकते है। ये सब इसलिए होता है क्योंकि फैंस को ये सब देना पड़ता है।
रैसलिंग की दुनिया में इंजरी मतलब फिर आपका करियर लगभग खत्म हो जाता है। WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्होंने अपनी इंजरी के कारण बहुत कुछ गंवा दिया। अपने सपने, अपना काम, मेहनत सिर्फ एक इंजरी के कारण धरासाई हो गई। आइये जानते है ऐसे ही कुछ सुपरस्टार्स के बारे में।
इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम स्टोन कोल्ड का है। स्टोन कोल्ड एक ऐसे शख्स है जिन्होंने अकेले दम पर कंपनी को बहुत कुछ दिया है। कई बार अपना कुछ ना कर उन्होंने कंपनी के बारे में सोचा और उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाया, जहां से कंपनी ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
लेकिन समरस्लैम 1997 में स्टोन कोल्ड के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उनका करियर लगभग खत्म कर दिया। ओवन हार्ट के साथ हुए मैच में उनके गर्दन में चोट लग गई। हालांकि इसके बाद सर्जरी करके उन्होंने रैसलिंग जारी रखी। लेकिन वो ज्यादा नहीं टिक पाए। कुछ सालों बाद उन्होंने रैसलिंग ही छोड़ दी। उनकी गर्दन ने उनका साथ नहीं दिया।
#स्टोन कोल्ड
1 / 5
NEXT
Published 24 May 2017, 16:29 IST