WWE में सिर्फ फेम ही नहीं मिलता बल्कि पैसा, प्राइवेट जैट्स और फैंस चीयर भी मिलता है। इसके अलावा यहां पर गर्दन भी टूट जाती है, मसल्स में भी जोर पड़ जाता है, जिस वजह से सुपरस्टार के सपनों पर लगाम भी लग जाती है।
कई लोग ये मानते है कि प्रोफेशनल रैसलिंग में सब फेक होता है। लेकिन इसमें होने वाले दर्द को इगनोर नहीं कर सकते है। ये सब इसलिए होता है क्योंकि फैंस को ये सब देना पड़ता है।
रैसलिंग की दुनिया में इंजरी मतलब फिर आपका करियर लगभग खत्म हो जाता है। WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्होंने अपनी इंजरी के कारण बहुत कुछ गंवा दिया। अपने सपने, अपना काम, मेहनत सिर्फ एक इंजरी के कारण धरासाई हो गई। आइये जानते है ऐसे ही कुछ सुपरस्टार्स के बारे में।
#स्टोन कोल्ड
इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम स्टोन कोल्ड का है। स्टोन कोल्ड एक ऐसे शख्स है जिन्होंने अकेले दम पर कंपनी को बहुत कुछ दिया है। कई बार अपना कुछ ना कर उन्होंने कंपनी के बारे में सोचा और उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाया, जहां से कंपनी ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
लेकिन समरस्लैम 1997 में स्टोन कोल्ड के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उनका करियर लगभग खत्म कर दिया। ओवन हार्ट के साथ हुए मैच में उनके गर्दन में चोट लग गई। हालांकि इसके बाद सर्जरी करके उन्होंने रैसलिंग जारी रखी। लेकिन वो ज्यादा नहीं टिक पाए। कुछ सालों बाद उन्होंने रैसलिंग ही छोड़ दी। उनकी गर्दन ने उनका साथ नहीं दिया।
Ad
Ad
Trending
#एज
आज से तीन साल पहले एज ने रिंग को त्याग दिया। लेकिन उन्होंने अपने करियर में फैंस के लिए वो सब कुछ जो फैंस उनसे चाहते थे।
रैसलमेनिया में वो सीढ़ी से कूदे तो वो हैडलाइन बन गई, इसके बाद उनका टेबल लाकर रिंग में फाइट करना। ये सब उनकी खाशियत थी। खासतौर पर रिकॉर्ड ब्रेकिंग चैंपियनशिप उन्होंने अपने नाम की है।
लेकिन गर्दन की इंजरी ने उनका रास्ता रोक दिया वरना वो और भी WWE को कुछ अच्छे मोमेंट दे सकते थे। गर्दन की चोट उनकी इतनी भयंकर थी कि डॉक्टर ने भी फाइट करने से मना कर दिया था। अंत में हारकर उन्हें रिंग से बाहर जाना ही पड़ा। मात्र 37 साल की उम्र में उन्हें रिंग से रिटायरमेंट लेना पड़ा। इसके बाद उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
Ad
#मिक फोली
इस बात में कोई दोहराई नहीं है कि मिक फोली प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे बड़ डेयरडेविल्स है। फोली ने WWE को कई चीजें दी है। केज के अंदर जिस तरीके से फाइट उन्होंने लड़ी है शायद ही वो कोई और सुपरस्टार कर पाया है।
लेकिन मिक फोली की राह में भी इंजरी ने दस्तक दे दी थी। 40 की उम्र में उन्हें रिंग से बाहर जाना पड़ा था। न्यूरोलॉजी से वो इतने परेशान हुए की सर्जरी के बाद भी कुछ नहीं हो पाया। इसके बाद वो कभी रैसलिंग नहीं कर पाए। हालांकि रिंग में उन्होंने फैंस को कभी निराश नहीं किया। क्योंकि उन्होंने कुछ साल रॉ के जनरल मैनेजर के तौर पर भूमिका निभाई। लेकिन हिप सर्जरी के कारण उन्हें छोड़ना प़ड़ा।
#ब्रेट हार्ट
इस लिस्ट के टॉप में ब्रेट हार्ट का नाम इसलिए नहीं है क्योंकि इंजरी ने उन्हें रिटायरमेंट लेने से मना कर दिया। WWF के बाद WCW में जाने के बाद ब्रेट हार्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गोल्डबर्ग की एक किक ने उनकी पूरी लाइफ ही बरबाद कर दी। किक इतनी खतरनाक थी की उन्हें रिटायमेंट लेना पड़ा। फिटनेस टेस्ट में हमेशा वो फेल होते रहे। जब WCW खत्म हुआ इसके बाद उनके पास कुछ नहीं बचा था। और जब उन्होंने WWE में आने की सोची तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
#जेबीएल
कंमेंट्री बॉक्स में जाने से पहले जेबीएल ने अंडरटेकर, जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स के साथ फाइट कर अपने करियर में जबरदस्त उड़ान भरी। रिंग के अंदर वो काफी धीमे थे लेकिन कुछ अच्छे मैच उन्होंने लड़े। लेकिन बाद में कंपनी ने जेबीएल को अकेला छोड़ दिया और फैंस ने सोचा की उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है। इसी वजह से जेबीएल को अपनी बॉडी रिहैबिलिटेड करने का टाइम मिला लेकिन वो इसके बाद फिर फाइट नहीं कर पाए। उन्होंने एनाउंस टेबल पर ही काम करने का सोच लिया।
×
Feedback
Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
About the author
PANKAJ JOSHI
SENIOR ANALYST (Hindi) at Sportskeeda. Loves writing about Cricket, Football, WWE. Huge fan of MS Dhoni.