#एज
आज से तीन साल पहले एज ने रिंग को त्याग दिया। लेकिन उन्होंने अपने करियर में फैंस के लिए वो सब कुछ जो फैंस उनसे चाहते थे।
रैसलमेनिया में वो सीढ़ी से कूदे तो वो हैडलाइन बन गई, इसके बाद उनका टेबल लाकर रिंग में फाइट करना। ये सब उनकी खाशियत थी। खासतौर पर रिकॉर्ड ब्रेकिंग चैंपियनशिप उन्होंने अपने नाम की है।
लेकिन गर्दन की इंजरी ने उनका रास्ता रोक दिया वरना वो और भी WWE को कुछ अच्छे मोमेंट दे सकते थे। गर्दन की चोट उनकी इतनी भयंकर थी कि डॉक्टर ने भी फाइट करने से मना कर दिया था। अंत में हारकर उन्हें रिंग से बाहर जाना ही पड़ा। मात्र 37 साल की उम्र में उन्हें रिंग से रिटायरमेंट लेना पड़ा। इसके बाद उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
Edited by Staff Editor