5 सुपरस्टार जिनका करियर इंजरी के कारण हमेशा के लिए खत्म हो गया

stone-cold-steve-austin-arms-up-2037997

#मिक फोली

mick_foley_20110729_1099770413-2037997

इस बात में कोई दोहराई नहीं है कि मिक फोली प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे बड़ डेयरडेविल्स है। फोली ने WWE को कई चीजें दी है। केज के अंदर जिस तरीके से फाइट उन्होंने लड़ी है शायद ही वो कोई और सुपरस्टार कर पाया है। लेकिन मिक फोली की राह में भी इंजरी ने दस्तक दे दी थी। 40 की उम्र में उन्हें रिंग से बाहर जाना पड़ा था। न्यूरोलॉजी से वो इतने परेशान हुए की सर्जरी के बाद भी कुछ नहीं हो पाया। इसके बाद वो कभी रैसलिंग नहीं कर पाए। हालांकि रिंग में उन्होंने फैंस को कभी निराश नहीं किया। क्योंकि उन्होंने कुछ साल रॉ के जनरल मैनेजर के तौर पर भूमिका निभाई। लेकिन हिप सर्जरी के कारण उन्हें छोड़ना प़ड़ा।