#ब्रेट हार्ट
Ad
इस लिस्ट के टॉप में ब्रेट हार्ट का नाम इसलिए नहीं है क्योंकि इंजरी ने उन्हें रिटायरमेंट लेने से मना कर दिया। WWF के बाद WCW में जाने के बाद ब्रेट हार्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गोल्डबर्ग की एक किक ने उनकी पूरी लाइफ ही बरबाद कर दी। किक इतनी खतरनाक थी की उन्हें रिटायमेंट लेना पड़ा। फिटनेस टेस्ट में हमेशा वो फेल होते रहे। जब WCW खत्म हुआ इसके बाद उनके पास कुछ नहीं बचा था। और जब उन्होंने WWE में आने की सोची तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
Edited by Staff Editor