10 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी भी Money in the Bank नहीं जीता

rcf-1498101062-800

मनी इन द बैंक 2017 पीपीवी के अंत के साथ हमने देखा कि लगातार 12वें साल मनी इन द बैंक लैडर मैच का WWE प्रोग्रामिंग पर आयोजन हुआ। इस साल हुए मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में बैरिन कोर्बिन ने तो वहीं विमेंस में कार्मेला ने जीत हासिल की। मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतने वाले कई मेगासुपरस्टार है जैसे एज, सीएम पंक और जॉन सीना, लेकिन इसके अलावा कई ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने कभी भी मनी इन बैंक नहीं जीता। हम आपको बताना चाहेंगे की हमने इस लिस्ट में उन सुपरस्टार को ही शामिल किया है जिन्होंने मनी इन द बैंक लैडर मैच में मुकाबला किया है इसलिए इस लिस्ट में ट्रिपल एच और अंडरटेकर शामिल नहीं हैं। आइए आपको उन 10 WWE सुपरस्टार के बारें में बताते है जिन्होंने कभी भी मनी इन द बैंक लैडर मैच नहीं जीता।


रिक फ्लेयर (मैच खेले- 1, जीते-0)

जी हां, रिक फ्लेयर ने मनी इन बैंक लैडर मैच में मुकाबला किया था। वह 2006 में रैसलमेनिया 22 पर मनी इन बैंक लैडर मैच के दूसरे संस्करण में शामिल हुए थे। यह काफी शानदार पल था कि 57 साल की उम्र में वह इस मैच में शामिल हुए, इससे साबित होता है कि वह वाकई एक लेजेंड्ररी सुपरस्टार थे, लेकिन इसके बावजूद वह कभी मनी इन द बैंक लैडर मैच नहीं जीते। जैफ हार्डी (मैच खेले- 1, जीते-0) jeff_hardy_bio-1492667677-800-1498101402-800 2007 में हुए मनी इन द बैंक में जैफ हार्डी शामिल हुए थे, लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सकें। जैफ का मनी इन द बैंक लैडर मैच न जीतने से ज्यादा उनके इसमें शामिल होना काफी चौंकाने वाला है। रैसलमेनिया 33 से जैफ हार्डी ने अपने भाई के साथ टैग-टीम के रुप में वापसी की। रे मिस्टीरियो (मैच खेले- 1, जीते-0) reymysterio-1440656262-800-1498101378-800 रे मिस्टीरियो का मनी इन द बैंक का करियर काफी हद तक जैफ हार्डी से मिलता जुलता है। रे मिस्टीरियो हाई-फ्लाई के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मनी इन द बैंक लैडर मैच में वह केवल एक बार ही नज़र आए। वह 2011 के मनी इन द बैंक लैडर मैच में शामिल हुए, लेकिन वह जीत नहीं हासिल कर सकें। केविन ओवंस और सैमी जैन (मैच खेले- 2, जीते-0) maxresdefault-1490421934-800-1498101349-800 (1) केविन ओवंस और सैमी जेन दो बार 2016 और 2017 में हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच में शामिल हुए और दोनों ही बार दोनों सुपरस्टार ने शानदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ही बार वह इसे जीत नहीं सके। मैट हार्डी (मैच खेले- 4, जीते-0) matt_hardy_bio-c890e12846fa983fe2a51a3c9ca2b318-1497455736-800-1498101579-800 WWE में मैट हार्डी चार बार मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा रहे, लेकिन वह इनमें से एक बार भी इसे जीतने में सफल नहीं रहे,अपने भाई की तरह वह भी मनी इन द बैंक लैडर मैच में जीत हासिल नहीं कर सके। जॉन मॉरिसन (मैच खेले- 2, जीते-0) JJ इस लिस्ट में जॉन मॉरिसन का नंबर 5 पर आने का कारण केवल यह नहीं है कि उन्होंने 2 बार मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा लिया है, बल्कि इसलिए कि उन्होंने दोनों बार मनी इन द बैंक लैडर मैच में शानदार प्रर्दशन किया। जॉन मॉरिसन 2008 और 2010 में हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा रहे, हालांकि वह जीत हासिल नहीं कर सके। कोड़ी रोड्स (मैच खेले- 4, जीते-0) shared1-1481362439-800-1498101625-800 रोड्स रैसलिंग के सबसे यंग मेंबर ने फाइनली WWE से अलविदा कह दिया, लेकिन जब वह कंपनी का हिस्सा थे तब वह 4 बार मनी इन द बैंक लैडर मैच में शामिल हुए। कोड़ी रोड्स ने 2010 से 2013 तक हुए चारों मनी इन द बैंक में हिस्सा लिया और शानदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन दुर्भाग्य से वह इसे जीतने में सफल नहीं हुए। क्रिश्चियन (मैच खेले- 6, जीते-0) christian-1813740-1842756-1498101708-800 क्रिश्चियन के लिए हमें थोड़ा सा दुख है, क्योंकि 6 बार मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा होने के बावजूद वह कभी भी जीत हासिल नहीं कर पाए, वहीं दूसरी ओर उनके दोस्त एज ने 3 बार मनी इन द बैंक लैडर मैच में शामिल होकर 2 बार जीत हासिल की। क्रिश्चियन ने हमेशा शानदार खेल दिखाया, लेकिन ब्रीफकेश तक वह नहीं पहुंच पाए। क्रिस जैरिको (मैच खेले- 5, जीते-0)skysports-chris-jericho-wwe-raw-wrestling-list-of-jericho_3816636-1483602071-800-1498101684-800 यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि जिसने मनी इन द बैंक का पूरा कॉन्सेप्ट दिया उसी ने कभी मनी इन द बैंक लैडर मैच नहीं दिया। जैरिको 5 बार मनी इन द बैंक मैच का हिस्सा रहे, लेकिन एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाएं। शेल्टन बेंजामिन (मैच खेले- 5, जीते-0) shelton-benjamin-645x370-1490898883-800-1498101737-800 सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि शेल्टन बेंजामिन मनी इन बैंक लैडर मैच में जीत के हकदार थे। शेल्टन बेंजामिन 5 बार मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा रहे, लेकिन एक बार भी ब्रीफकेस हासिल नहीं कर पाएं। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications