(मैच खेले- 1, जीते-0) रे मिस्टीरियो का मनी इन द बैंक का करियर काफी हद तक जैफ हार्डी से मिलता जुलता है। रे मिस्टीरियो हाई-फ्लाई के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मनी इन द बैंक लैडर मैच में वह केवल एक बार ही नज़र आए। वह 2011 के मनी इन द बैंक लैडर मैच में शामिल हुए, लेकिन वह जीत नहीं हासिल कर सकें।
Edited by Staff Editor