मनी इन द बैंक 2017 पीपीवी के अंत के साथ हमने देखा कि लगातार 12वें साल मनी इन द बैंक लैडर मैच का WWE प्रोग्रामिंग पर आयोजन हुआ। इस साल हुए मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में बैरिन कोर्बिन ने तो वहीं विमेंस में कार्मेला ने जीत हासिल की। मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतने वाले कई मेगासुपरस्टार है जैसे एज, सीएम पंक और जॉन सीना, लेकिन इसके अलावा कई ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने कभी भी मनी इन बैंक नहीं जीता। हम आपको बताना चाहेंगे की हमने इस लिस्ट में उन सुपरस्टार को ही शामिल किया है जिन्होंने मनी इन द बैंक लैडर मैच में मुकाबला किया है इसलिए इस लिस्ट में ट्रिपल एच और अंडरटेकर शामिल नहीं हैं। आइए आपको उन 10 WWE सुपरस्टार के बारें में बताते है जिन्होंने कभी भी मनी इन द बैंक लैडर मैच नहीं जीता। रिक फ्लेयर (मैच खेले- 1, जीते-0) जी हां, रिक फ्लेयर ने मनी इन बैंक लैडर मैच में मुकाबला किया था। वह 2006 में रैसलमेनिया 22 पर मनी इन बैंक लैडर मैच के दूसरे संस्करण में शामिल हुए थे। यह काफी शानदार पल था कि 57 साल की उम्र में वह इस मैच में शामिल हुए, इससे साबित होता है कि वह वाकई एक लेजेंड्ररी सुपरस्टार थे, लेकिन इसके बावजूद वह कभी मनी इन द बैंक लैडर मैच नहीं जीते।