(मैच खेले- 4, जीते-0) रोड्स रैसलिंग के सबसे यंग मेंबर ने फाइनली WWE से अलविदा कह दिया, लेकिन जब वह कंपनी का हिस्सा थे तब वह 4 बार मनी इन द बैंक लैडर मैच में शामिल हुए। कोड़ी रोड्स ने 2010 से 2013 तक हुए चारों मनी इन द बैंक में हिस्सा लिया और शानदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन दुर्भाग्य से वह इसे जीतने में सफल नहीं हुए।
Edited by Staff Editor