(मैच खेले- 5, जीते-0) यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि जिसने मनी इन द बैंक का पूरा कॉन्सेप्ट दिया उसी ने कभी मनी इन द बैंक लैडर मैच नहीं दिया। जैरिको 5 बार मनी इन द बैंक मैच का हिस्सा रहे, लेकिन एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाएं।
Edited by Staff Editor